
माहभर मातृभाषा ने करवाए डिजिटल प्रतियोगिताएँ एवं विभिन्न कार्यक्रम
इन्दौर। हिन्दी भाषा को प्रचारित, प्रसारित करने के उद्देश्य से सितम्बर माह को मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा हिन्दी माह के रूप में मनाया जाता है। इस माह में संस्थान द्वारा हिन्दी महोत्सव 2025 का आयोजन किया गया।
विगत 6 वर्षों से लगातार मनाए जा रहे हिन्दी महोत्सव 2025 के अंतर्गत देश के विभिन्न शहरों में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए एवं संस्थान द्वारा डिजिटल रूप से प्रतिदिन हिन्दी की विभिन्न विधाओं की प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गईं, जिसमें प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।
संस्थान की दिल्ली एवं इंदौर इकाई द्वारा आयोजित हिन्दी माँ के पूजन से हिन्दी महोत्सव 2025 आरम्भ हुआ। इसके बाद इन्दौर, दिल्ली, बिलासपुर, सनावद सहित कई शहरों में लघुकथा मन्थन, प्रतिभा सम्मान, विद्या रत्न सम्मान, भाषा सारथी सम्मान, पुस्तक विमोचन, कविताई, जीवन गौरव सम्मान, बाल कवि सम्मेलन इत्यादि कई आयोजन हुए।
इसी के साथ मातृभाषा.कॉम द्वारा प्रारंभिक 15 दिनों में डिजिटल प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गईं, जिसमें सैंकड़ों साहित्यकारों ने हिस्सा लिया।

डिजिटल महोत्सव का संयोजन संस्थान की राष्ट्रीय सचिव भावना शर्मा व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शिखा जैन ने किया।
संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान कर शुभकामनाएँ दीं। साथ ही, संस्थान की राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं प्रदेश इकाइयों ने सभी प्रतिभागियों को सहभागिता के लिए उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। सितम्बर माह के अंतिम दिन हिन्दी महोत्सव का समापन हुआ।
