
▪️ मेट्रो रेल प्रोजेक्ट
धरातल पर है
▪️ मेट्रो पॉलिटीन रीजन
कागजों पर
▪️ मास्टर प्लान की सड़के
प्लानिंग पर
तीनों ही प्रोजेक्ट नए
मास्टर प्लान की सड़के बनने से 45 गाँवो की कनेक्टिविटी बनेगी इंदौर के लिए अहम है
मेट्रो पॉलिटीन रीजन प्रोजेक्ट के लिए IDA को नोडल एजेंसी बनाया
● विपिन नीमा ,वरिष्ठ पत्रकार
इंदौर। आने वाले दिनों में ट्रिपल एम वाले तीन बड़े , मंहगे और महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट मेट्रो रेल प्रोजेक्ट, मेट्रो पॉलिटीन रीजन और नवीन मास्टर प्लान की सड़कें इंदौर को नए इंदौर की और ले जाएंगे। लगभग 12 से 15 हजार करोड़ की लागत वाले मेट्रो रेल प्रोजेक्ट धरातल पर आ चुका है, और कुछ दिनों बाद प्रोजेक्ट का पहला चरण यानी मेट्रो का कमर्शियल रन प्रारंभ हो जाएंगा। इसी प्रकार इंदौर को मेट्रो पॉलिटीन रीजन बनाने के लिए कागजों पर आ चुका है। इस प्रोजेक्ट की प्रारंभिक स्थिति यह है इसका क्षेत्रफल 9336.10 वर्ग किलोमीटर निर्धारित किया गया है, जिसमें पांच जिलों के एरिया लिए गए है। तीसरा बड़ा प्रोजेक्ट नवीन मास्टर प्लान का है। शहर की टैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने तथा शहरी क्षेत्र से लगे विभिन्न गांवों को शहर से जोड़ने के लिए मास्टर प्लान की 10 नवीन सड़कों को बनाने पर मंथन चल रहा है। फिलहाल यह प्रोजेक्ट प्लानिंग में है। मास्टर प्लान की सड़कों को लेकर जनप्रतिनिधियों और अफसरों की बैठकों का दौर चल रहा है। उपरोक्त तीनों ही प्रोजेक्ट नए इंदौर के लिए अहम है।
मेट्रो के प्रथम चरण के सफर का शहर के लोंगो को इंतजार

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में शहर की जनता के लिए जल्द ही मेट्रो रेल सेवा प्रारंभ होने जा रही है। इंदौर में पहले चरण में 17.5 किलोमीटर लंबी दूरी पर मेट्रो ट्रेन दौड़ेगी. इंदौर में दीपावली तक मेट्रो ट्रेन चलाने की तैयारी है. इसका शुभारंभ करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है.। हाल ही में कमिश्नर आफ मेट्रो रेलवे सेफ्टी की स्वीकृति मिलने के बाद इंदौर मेट्रो रेल कंपनी द्वारा जल्द से जल्द मेट्रो ट्रेन शुरू करने की तैयारी की गई है. इसका किराया भी न्यूनतम 20 से लेकर अधिकतम 80 रुपए तक तय कर दिया गया है. पहले चरण में मेट्रो ट्रेन गांधीनगर से सुपर कॉरिडोर स्टेशन तक लगभग 6 किलोमीटर तक चलेगी, जो सुबह 8 बजे से लेकर रात 8 बजे तक दोनों और 50-50 फेरे लगाएगी।
वर्तमान स्थिति
▪️प्रोजेक्ट धरातल पर
▪️आने वाले मेट्रो का सफर
शुरू हो जाएगा
▪️पहले चरण में मेट्रो गांधीनगर से सुपर कॉरिडोर स्टेशन -3 तक लगभग6 किलोमीटर तक चलेगी
▪️मेट्रो का किराया 20 से लेकर अधिकतम 80 रुपए तक
▪️उद्घाटन की तिथि तय होना बाकी है। उद्घाटन में पीएम मोदी के आने की संभावना।
लगभग पूरा तैयार हो चुका है मेट्रो पॉलिटीन रीजन प्रोजेक्ट

इंदौर को मेट्रो सिटी बनाने के लिए प्रोजेक्ट कागजों पर आ चुका है। प्रारम्भिक चरण में इंदौर मेट्रो पॉलिटीन रीजन (आईएमआर) का पूरा प्लान लगभग तैयार कर लिया गया है। इसके लिए इंदौर के आसपास के चार जिलों को जोड़ा गया है। मेट्रो पॉलिटीन एरिया बनाने के लिए इसमें शामिल जिलों की अलग-अलग तहसील, निकायों का डेटा, वहां की जनसंख्या की जानकारियां प्राप्त कर ली गई है। यानी मेट्रो पॉलिटीन रीजन का खाका तैयार हो गया है। इसमें पांच जिलों की 29 तहसीलों में आने वाले 1756 गांवों के 9336 वर्ग किमी एरिया को शामिल किया गया। इन पांच जिलों इंदौर, उज्जैन , धार , देवास तथा शाजापुर में से सबसे ज्यादा देवास जिले के 213 गांवों को शामिल किया गया है । जबकि इंदौर जिले की महू तहसील के 178 गांव चिन्हित किए गए है।
वर्तमान स्थिति –
♦️ प्रोजेक्ट कागजों पर है
♦️इंदौर समेत पांच जिलों का एरिया तय
♦️पांच जिलों की 29 तहसीलों के 1756 गांवों के 9336 वर्ग किमी एरिया को शामिल किया
♦️इस प्रोजेक्ट के लिए आईडीए को बनाया नोडल एजेंसी
♦️सभी जिलों से डेटा आईडीए पर आना शुरु
नवीन मास्टर प्लान की सड़कों को गांव से जोड़ने का प्लान

आईडीए ने शहर की ट्रेफिक व्यवस्था को सुगम बनाने तथा शहर से लगे विभिन्न गांवों को शहर से जोड़ने के लिए नई सड़कों का खाका तैयार कर लिया है। ये सभी सड़के नवीन मास्टर प्लान के अन्तर्गत आ रही है। आईडीए ने तेजी से बढ़ रहे इंदौर को देखते हुए नवीन मास्टर प्लान की 10 सड़के चुनी है जिसकी कुल लम्बाई लगभग 100 किलोमीटर रहेगी। इसको बनाने के लिए लगभग 1100 करोड़ रुपए की लागत आएंगी। ये सड़के बनने से एक तरह कुल 45 गांव शहर से जुड़ेगे । सबसे खास बात यह है की सड़के बनने और कनेक्टिविटी बढ़ने से कई उद्योगों के लिए रास्ते भी खुलेंगे । 100 किलोमीटर की सड़कों का जिस तरह से प्रेजेंटेशन तैयार किया गया है उसमें आईटी उद्योग, शिक्षा, विभिन्न क्लस्टर तथा हब बायो मेडिकल संस्थान, कन्वेंश सेंटर आदि शामिल है। बताया गया है की यह पूरा प्रोजेक्ट प्लानिंग में है।
वर्तमान स्थिति –
▪️प्रोजेक्ट प्लानिंग मेँ है
▪️ मास्टर प्लान की नवीन 10 सड़के प्रस्तावित
▪️कुल लम्बाई लगभग 100 किलोमीटर रहेगी।
▪️इसको बनाने में कुल लागत 1100 करोड़ रु आएंगी
▪️नई सड़कों से 45 गांव शहर से जुड़ेगे।
▪️कनेक्टिविटी बढ़ने से कई उद्योगों के लिए रास्ते भी खुलेंगे।
