
इंदौर, 23 मार्च – निशा जोशी योग एकेडमी और योग गंगा योगिक, साइंटिफिक एंड स्प्रीचुअल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में 7वां ग्लोबल प्राइड वुमेंस इंटरनेशनल अवार्ड का भव्य आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली 13 महिलाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मिशन कौन्तेय फ्री योग टीचर ट्रेनिंग के 5वें और 6वें बैच के दीक्षांत समारोह का आयोजन भी किया गया, जहां आर्थिक रूप से असमर्थ 60 छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
इस आयोजन के पीछे निशा डॉक्टर मैडम योग को नए आयाम देना चाहते हैं उनका कहना है कि योग हर किसी के जीवन का हिस्सा होना चाहिए। और वह योग के माध्यम से आर्थिक बच्चों को रोजगार का अवसर भी देना चाहतीहैं।
इस आयोजन में “Yoga For Holistic Health” पर एक अंतरराष्ट्रीय सेमिनार भी आयोजित किया गया, जिसमें देश-विदेश के विशेषज्ञों ने योग के महत्व पर व्याख्यान दिए। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने निशा जोशी एकेडमी के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डॉ. वरुण कपूर ने भी योग के जीवन में महत्व को रेखांकित किया और इस अवसर पर उनके द्वारा लिखी गई योग पर आधारित एक पुस्तक का विमोचन भी किया गया। साथिया अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डॉक्टर वरुण कपूर जी ने जीवन में हर परिस्थिति में खुश रहने का मूल मंत्र भी बताया उन्होंने बताया की खुशी का कोई पैमाना नहीं होता है हम हर कंडीशन में हम हर सिचुएशन में खुश रह सकते हैं। साथ में आज के युवा पीढ़ी को उन्होंने यह संदेश दिया कि हम दूसरों को देखकर कुछ ना रहे या उनकी तरक्की के पैमाने ना देखें। साथ में ही उन्होंने जानवरों से प्यार करने की बात दी गई उन्हें कहा कि जानवर जो होते हैं वह आपके सच्चे साथी होते हैं ।
इस आयोजन में डॉक्टर प्रोफेसर एसके सोमानी जो कि कुलपति ओरिएंटल यूनिवर्सिटी इंदौर से हैं वह भी उपस्थित थे उन्होंने भी डॉक्टर निशा जोशी के कामों की बहुत सराहना की।
इसके अलावा हमारे साथ डॉक्टर सौम्या कपूर श्रीमती अलका सोनकर जेल अधीक्षक, डॉक्टर ममता चंद्रशेखर प्रिंसिपल आर्ट एवं कॉमर्स कॉलेज , संजय हसदपुर ,विनोद विरला सर,सोना जैन भी मौजूद थे उन्होंने भी योग को और डॉक्टर निशा जोशी के कामों को बहुतसरायना की।
साथ में इस मौके पर कुछ अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय विशेषज्ञ उपलब्ध थे अतिथि ब्राज़ील नोएडा देहरादून नागपुर से आए हुए थे।
निशा जोशी जी ने अपने शिष्यों की बहुत तारीफ़ की और अपने शिष्यों की विदाई के समय निशा जोशी भावुक हो गई ।
उनके शिष्यों ने भी अपनी गुरूमा की बहुत प्रसंशा की ।
निशा जोशी योग एकेडमी द्वारा योग को करियर के रूप में अपनाने के लिए तीन महीने की विशेष ट्रेनिंग दी जाती है, जिससे बच्चे न केवल योग सीखें बल्कि योग शिक्षा मे अपना करियर बनाएं।जिससे छात्र योग शिक्षा में रोजगार के अवसर प्राप्त कर सके। इस भव्य आयोजन में 500 से अधिक लोगों ने भाग लिया, और निशा जोशी ने इसे हर वर्ष आयोजित करने का संकल्प व्यक्त किया।
निशा जोशी जी ने इस पूरे कार्यक्रम के लिए सभी को आभार व्यक्त किया है ।
निशा जोशी जी ने इस पूरे कार्यक्रम का श्रेय मुकेश जोशी जी एवं अपने शिष्यों को दिया ।