इंदौर एयरपोर्ट को मिलेगी नई सुविधाएं, नागरिक उड्डयन मंत्री नायडू नए एटीसी और फायर सेफ्टी भवन का लोकार्पण करेंगे

32 Views
  • केंद्रीय मंत्री 22 दिसंबर को आ सकते हैं इंदौर
  • सांसद शंकर लालवानी ने मंत्री से मुलाकात की
  • लालवानी ने की इंदौर एयरपोर्ट के विकास की मांग

इंदौर एयरपोर्ट को नई सुविधाएं मिलने वाली है जिसके बाद हवाई सफर बेहतर और ज्यादा सुरक्षित होगा। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापू राममोहन नायडू इंदौर में कई सुविधाओं का लोकार्पण करेंगे। इसमें नया फायर स्टेशन एयर ट्रैफिक कंट्रोल प्रमुख है। केंद्रीय मंत्री नायडू के इंदौर आगमन की संभावित तारीख 22 दिसंबर है।

सांसद शंकर लालवानी ने नागरिक उड्डयन मंत्री से मुलाकात कर उन्हें इंदौर आने का न्योता दिया जिसे केंद्रीय मंत्री ने स्वीकार किया।

साथ ही, सांसद लालवानी ने इंदौर एयरपोर्ट को आगामी 25 सालों को ध्यान में रखकर विकसित करने की योजना भी केंद्रीय मंत्री नायडू से साझा की।

सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्री नायडू से इंदौर आने का अनुरोध किया था जिस मंत्री जी ने सहर्ष स्वीकार किया है। साथ ही, मंत्री जी को लगातार विकसित होते इंदौर एवं आगामी सिंहस्थ को ध्यान में रखकर एयरपोर्ट के विकास के लिए एक प्लान भी साझा किया है जिस पर मंत्री जी ने विस्तार से बात को सुना है और इंदौर में हवाई सुविधाएं बढ़ाने का भरोसा दिलाया।

इससे पहले सांसद शंकर लालवानी ने केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर नए टर्मिनल भवन, टैक्सी बे बनाने तथा इंदौर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा दिलाने की भी मांग की थी।

नागरिक उड्डयन मंत्री के इंदौर प्रवास के दौरान इन विषयों पर भी विस्तार से चर्चा होगी और इंदौर को नई सौगातें मिलने का रास्ता खुल सकता है।

Translate »