
कानपुर। भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के पहले दिन तब बवाल हो गया जब बांग्लादेश के फैन टाइगर रॉबी को कथित तौर पर टीम इंडिया के कुछ फैंस द्वारा पीटने की खबर सामने आई, हालांकि, पुलिस ने इसे खारिज करते हुए सिरे से नकार दिया है। ACP अभिषेक पाण्डेय का कहना है कि शख्स के साथ मारपीट जैसा कुछ भी नहीं हुआ।
इस पूरे मसले पर ACP अभिषेक पाण्डेय ने बयान देते हुए कहा, ‘मैच के दौरान एक व्यक्ति जिसका नाम टाइगर है, उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई और तबीयत खराब होने पर मेडिकल टीम की मदद से उसे अस्पताल भेजा गया। अब उसकी तबीयत ठीक है और उसके साथ एक संपर्क अधिकारी को तैनात किया गया है ताकि अगर उसे कोई परेशानी हो तो उसे तुरंत मदद मुहैया कराई जा सके। उसके साथ मारपीट जैसी कोई घटना नहीं हुई है।’