प्रेस क्लब में विराजे मंगलमूर्ति श्री गणेश

247 Views

इंदौर। गणेशोत्सव के शुभारंभ में आज श्री गणेश चतुर्थी के अवसर पर इंदौर प्रेस क्लब में भी पं. धीरेंद्र राजौरिया ने इंदौर प्रेस क्लब स्थित मां सरस्वती मंदिर में विधि-विधान से मंगलमूर्ति श्री गणेश जी को विराजित किया। प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी, उपाध्यक्ष प्रदीप जोशी, दीपक कर्दम, कोषाध्यक्ष संजय त्रिपाठी द्वारा पूजन कर महाआरती की गई। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार कीर्ति राणा, मोहन नरवरिया, डॉ. कमल हेतावल, मुकेश तिवारी, डॉ. अर्पण जैन, लक्ष्मीकांत पंडित, राजेंद्र कोपरगांवकर, पंकज शर्मा, जयसिंह रघुवंशी, प्रवीण जोशी, कमलेश्वर सिसोदिया, उमेश शर्मा पुई, लोकेन्द्र चौहान, धर्मेन्द्र शुक्ला, बालकृष्ण मुले, सौरभ पंवार, दिनेश सालवी, चंदू जैन, राजेन्द्र गुप्ता, श्याम कामले, उमेश सेन, चेतन मोहनवानी, दीपक जैन, नितिन सोलंकी, आशीष तिवारी सहित बड़ी संख्या में मीडिया के साथी उपस्थित थे। 

Translate »