273 Views

(ख़बर हलचल न्यूज़, कुक्षी)
कुक्षी। आल इण्डिया जैन जर्नीलिस्ट एसोसिएशन (आईजा) ने रविवार को संतोष सभागार इन्दौर में आयोजित शपथविधि समारोह में उत्कृष्ट पत्रकारिता करने के लिए कुक्षी के पत्रकार मोनेश शोभा जैन को सम्मानित किया। इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, मुम्बई निवासी हार्दिक हुण्डिया, प्रदेश संरक्षक रमेश धाड़ीवाल, आईजा के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार हरण, वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बाफना, महामंत्री दीपक दुग्गड मौजूद थे।
ज्ञात हो कि, मोनेश जैन विगत एक दशक से अधिक समय से धार जिले की कुक्षी तहसील में पत्रकारिता कर है, वर्तमान में एमएम न्यूज़, एमपी11 व दैनिक मार्तण्ड का संचालन भी कर रहे है।
उनकी इस उपलब्धि पर नगर के पत्रकारों व जैन समाज व मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा बधाई प्रेषित की गई।