जन्माष्टमी के अवसर पर रिलीज़ हुआ नया गाना माखन चोर

652 Views

जय सिंह रघुवंशी

एक बार फिर सभी का दिल जीतने के लिए तैयार हैं अश्विन महाराज। जन्माष्टमी का त्यौहार की तैयारी बहुत ज़ोरशोर से चालू है। ऐसे में अश्विन महाराज अपने फैंस के लिए इस मौके पर नया भक्ति सॉन्ग लेकर आ रहे हैं माखन चोर। माखन चोर सॉन्ग का यह नाम ये बयां करता है कि किस तरह यह लेबल भक्ति के रंग में रंगा हुआ है।

पावनी गुप्ता द्वारा स्वरबद्ध किए गए इस गाने को सतीश त्रिपाठी ने लिखा है और सौरभ शर्मा ने संगीतबद्ध किया है। यह गाना सभी के भक्तों के दिल को छू जाएगा क्योंकि इसकी स्टोरी अश्विनी बागल ने लिखी है।

यह गाना महाराज म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।

Translate »