हुकुमचंद मिल इंदौर के मजदूरों के हित में सरकार का महत्वपूर्ण निर्णय

372 Views

मजदूरों को मिलेगी 464 करोड़ रुपए की बकाया राशि

भोपाल । हुकुमचंद मिल इंदौर के मजदूरों के हित में मध्यप्रदेश सरकार ने महनीय निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मजदूरों को मिलने वाली 464 करोड़ रूपए की बकाया राशि से संबंधित फाइल पर हस्ताक्षर कर अपनी स्वीकृति प्रदान की। इससे 25 हजार श्रमिक परिवारों के सदस्यों को राहत मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि श्रमिकों का यह भुगतान 20 वर्षों से लंबित था। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विधानसभा स्थित समिति कक्ष में नगरीय विकास एवं आवास विकास विभाग की समीक्षा बैठक के बाद इस फाइल पर हस्ताक्षर किए।
इन्दौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव के अथक प्रयासों से 25 हजार श्रमिक परिवारों के सदस्यों को राहत मिलेगी।

Translate »