खासकर फिल्म के लिए बनायी गयी ५ मंजिला कांच की ईमारत
जय सिंह रघुवंशी
मुंबई । जब से अदिवि शेष-स्टारर जी2 का फर्स्ट लुक जारी किया गया है तब से फिल्म ने प्रत्याशा बढ़ा दी। ऐसा लग रहा है कि इसका स्केल और भी बड़ा होता जा रहा है. यह एक एक्शन स्पाई थ्रिलर फिल्म है , जिसमें बनिता संधू बतौर फीमेल लीड नज़र आएँगी। जी 2 की शूटिंग हैदराबाद में शुरू हो गई है। फिल्म की शुरुआत ही अंतरराष्ट्रीय स्तर के पैमाने पर की जा रही है। हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग के लिए एक भव्य 5 मंजिल का ग्लास सेट बनाया गया है। सूट बूट पहने अदिवि सेष सभी की हैरतबीट को बढ़ाते हुए नज़ार आ रहे हैं।
अदिवि सेष ने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा “It Begins. MASSIVE. This is how we do it.” उन्होंने क्लैपबोर्ड की तस्वीर भी शेयर की. जी2 एक जासूसी थ्रिलर है, जो सफल गुडाचारी फ्रेंचाइजी की अगली किस्त है। यह एक जासूस की कहानी है जो भारत के बाहर अपने देश के लिए लड़ने के मिशन पर है।
फिल्म का निर्माण पीपुल मीडिया फैक्ट्री, अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स और एके एंटरटेनमेंट्स के बैनर तले टीजी विश्व प्रसाद और अभिषेक अग्रवाल द्वारा किया जा रहा है और इसका निर्देशन विनय कुमार सिरिगिनीडी ने किया है।