इंदौर शिक्षा महोत्सव सम्पन्न

679 Views

इन्दौर। शहर शिक्षा का केंद्र है, इसमें रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इण्डिया द्वारा शनिवार को इन्दौर शिक्षा महोत्सव का आयोजन किया। इस दौरान कई प्रकार की शिक्षा संबंधी गतिविधियां सम्पन्न हुई।
यह कार्यक्रम आर. पी. एल. माहेश्वरी कॉलेज इंदौर तथा रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में आयोजित किया गया था। इस शिक्षा महोत्सव में इनोवेशन चैलेंजेस इन मल्टी डिसिप्लिनरी रिसर्च एंड प्रैक्टिस और सस्टेनेबल मैनेजमेंट ऑफ ड्राय एंड वेट वेस्ट फ़ॉर आल पर 2 अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस आयोजित की गई। इन दोनों कांफ्रेंस में थाईलैंड, ग्रीस, भूटान, फिलीपीन्स, इथोपिया, विएतनाम, रोमानिया, कनाडा, बेंगलोर, मुम्बई, देहली तथा इंदौर से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय अतिथि वक्ता ऑनलाइन व ऑफलाइन शामिल हुए।


इन दोनों कांफ्रेंस में 300 से अधिक शोध पत्र ऑनलाइन तथा ऑफलाइन प्रस्तुत किये गए। इस महोत्सव में अंतरराष्ट्रीय शिक्षा सम्मान तथा विशिष्ट नारी आदिशक्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षा, साहित्य, समाजसेवा, मनोरंजन आदि से जुड़ी 35 विशिष्ट प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. दीपिका पाठक , कुलपति डॉ. ए. पी.जे. अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी इंदौर, महापौर इंदौर पुष्यमित्र भार्गव, डॉ सचिन शर्मा, सदस्य युवा नीति मध्यप्रदेश, डॉ. प्रमोद शर्मा, कुलपति अभ्युदय यूनिवर्सिटी खरगोन, डॉ. राजीव कुमार झालानी, प्रिंसिपल आर.पी.एल. माहेश्वरी कॉलेज, डॉ. सौरभ जैन, चैयरमेन , डॉ. अजय जैन, राष्ट्रीय समन्वयक, डॉ. मनीष दुबे, सेट्रल इंडिया बोर्ड प्रेसीडेंट रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इंडिया, डॉ. सुनील गोयल, डीन & चैयरमेन बोर्ड ऑफ स्टडीज- डॉ. बी. आर. अम्बेडकर यूनिवर्सिटी महुँ, डॉ. अर्पण जैन, संपादक, मातृभाषा डॉट कॉम, राहुल पांडे, डायरेक्टर व फाउंडर अक्सा इंटरनेशनल आदि कई गणमान्य नागरिक व शिक्षाविद शामिल हुए। इस दौरान स्वच्छता मिशन पर प्रदर्शनी भी आयोजित की गई जिसमें 50 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रदर्शनी का उदघाटन इंदौर महापौर माननीय श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा किया गया।
इंदौर शिक्षा महोत्सव के समापन सत्र में विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती अलका भार्गव, डॉ. चारुल जैन, डॉ. संगीता भारूका, डॉ. आशीष पाठक, डॉ. राजीव कुमार झालानी तथा डॉ. सौरभ जैन शामिल हुए व उद्द्बोधन दिया। इस पूरे इंदौर महोत्सव को सफल बनाने में आर. पी. एल. माहेश्वरी कॉलेज इंदौर तथा रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इंडिया (इंदौर चैप्टर) के 100 से अधिक सदस्यों व शिक्षविदों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Translate »