1 लाख से अधिक बच्चें बनाएंगे ईको ब्रिक्स
200 से अधिक स्कूलों की सहभागिता सुनिश्चित
इन्दौर। शहर को प्लास्टिक कचरे से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से संस्था इंवायरो न्यूट्रिलिटी द्वारा 25 अगस्त से शहर के 200 से अधिक स्कूलों में ‘ईको ब्रिक्स कनेक्ट प्रोग्राम’ का आगाज़ किया जा रहा है। जिसके तहत एक लाख से अधिक बच्चें जुड़कर प्लास्टिक कचरे से ईको ब्रिक्स बनाएंगे। यह अपने तरह का विश्व कीर्तिमान होगा।
संस्था के संस्थापक पारुल जैन ने बताया कि ‘इन्दौर को प्लास्टिक मुक्त करने की दिशा में यह जनजागरण का प्रयास किया जा रहा है, जिसके प्रथम चरण में विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को हमारे दल द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है, विद्यार्थी ब्रिक्स बनाकर विद्यालय में जमा करेंगे। संस्था द्वारा प्रत्येक विद्यालय से तीन सर्वश्रेष्ठ ब्रिक्स बनाने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा। ब्रिक्स विद्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 25 सितम्बर होगी, उसके बाद सभी विद्यालयों के बीच दो श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया जाएगा।’
श्री जैन ने यह भी बताया कि ‘इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों को प्लास्टिक के उपयोग के प्रति जागरूक करना है, ताकि बच्चें भविष्य में भी प्लास्टिक वेस्ट से इस तरह का ब्रिक्स आदि बना सकते है और शहर प्लास्टिक मुक्त बनाने में सहभागी होंगे।’
इस कार्यक्रम में शहर की सौ से अधिक सामाजिक संस्थाएँ सहभागी है और कोर कमेटी में 30 से अधिक प्रबुद्धजन शामिल हैं। निःशुल्क रजिस्ट्रेशन लिंक के माध्यम से विद्यालय जुड़ रहें है और छात्र-छात्राएँ भी अपना पंजीयन करवा सकते हैं। https://swachhatasurvekshanmission.com/ के माध्यम से पंजीयन शुरू हो चुका है।