अगले चार-छह महीने में अयोध्या की सड़कें दिल्ली की राजपथ सी लगेंगी-योगी आदित्यनाथ
राज यादव – प्रदेश संवाददाता खबर हलचल न्यूज़ उत्तर प्रदेश
अयोध्या । रामजन्मभूमी पर आयोजित सभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सम्बोधित करते हुए सर्वप्रथम आम जनमानस के प्रति आभार व्यक्त किया कि ‘अयोध्या में महापौर के साथ ही विभिन्न नगर निकाय चुनाव में आप सभी ने पूरे उत्साह से भाग लेकर डबल इंजन की सरकार पर विश्वास किया।’
उसी शृंखला में लगभग 2 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास अकेले अयोध्या लोकसभा सीट के अन्दर हो रहा है। इसके लिए मैं आप सबको हृदय से बधाई देता हूं। आज हमारी अयोध्या दुनिया की सबसे वैभवशाली नगरी बन रही है और यह जनपद सबसे वैभवशाली जनपद बन रहा है। एक बार फिर से अयोध्या त्रेतायुग की याद दिला रहा है। जब राम राज्य की परिकल्पना को साकार किया जा रहा है। यह वही अयोध्या है जिसका 6 वर्ष पहले लोग नाम लेने से संकोच करते थे और आपने देखा होगा कि मैं महीने डेढ़ महीने में मैं स्वयं ही आ जाता हूं।
मा. मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी प्रारंभिक रूप में कार्य के कारण परेशानी हो रही होगी, लेकिन बड़े लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए शुरुआती कठिनाई झेलनी पड़ती है। अगले चार-छह महीने में अयोध्या की सड़कें दिल्ली की राजपथ सी लगेंगी। हमने उसका नाम रामपथ ही रखा है। हनुमानगढ़ी के पीछे से सुग्रीव किला के पास से श्रीराम जन्मभूमि के लिए जो मार्ग जा रहा है, भक्तिपथ के रूप में शानदार मार्ग बनने जा रहा है। अयोध्या में इससे पहले इतने चैड़े मार्ग नहीं थे। पंचकोसी, 14 कोसी, चैरासीकोसी, नया बाईपास, रिंग रोड, फ्लाईओवर बन रहे हैं। चिकित्सालयों, शिक्षाकेंद्रों के विकास कार्यक्रमों को बढ़ाया जा रहा है। मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि हर बड़ी सिटी अयोध्या से जुड़ना चाहती है। यह नई अयोध्या है। इस बार दीपोत्सव का 21 लाख दीप प्रज्ज्वलन का लक्ष्य रखिए।
जनसभा के दौरान मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद के 44 परियोजनाओं जिसकी लागत रूपये 21251.98 लाख का लोकार्पण किया जा रहा है। लोकार्पित परियोजनाओं के अन्तर्गत नगर विकास के 05, लोक निर्माण विभाग की 13, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की 02, माध्यमिक शिक्षा विभाग की 05, आवास एवं शहरी नियोजन की 13, पर्यटन के 02 तथा नामामि गंगें, सिंचाई एवं जल संसाधन, पंचायती राज विभाग, आयुष विभाग की एक-एक परियोजनायें सम्मिलित है। लोकार्पित की जाने वाली परियोजनाओं में पंचायती राज विभाग द्वारा जनपद के 500 ग्राम पंचायतों में पुस्तकालय एवं वाचनालयों की स्थापना की गयी है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं में शिक्षा एवं प्रतियोगिता के प्रति जागरूकता में वृद्वि हो सकेगी। इसी क्रम में जनपद के 38 परियोजनाओं जिसकी लागत रूपये 176323.17 लाख का शिलान्यास किया गया। शिलान्यास की जाने वाली परियोजनाओं के अन्तर्गत लोक निर्माण विभाग के 32, व्यावसायिक शिक्षा विभाग की 04, चिकित्सा शिक्षा विभाग की 01 एवं गृह विभाग की 01 परियोजनायें सम्मिलित है। इस प्रकार कुल 82 परियोजनायें जिनकी कुल लागत रूपये 197575.15 लाख है, का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। शिलान्यास की जाने वाली परियोजनाओं में पंचकोसी परिक्रमा मार्ग 10.775 किमी0 रूपये 47322.10 लाख की लागत से 04 लेन में चैड़ीकरण एवं विस्तारीकरण का कार्य किया जा रहा है। चैदह कोसी परिक्रमा मार्ग 23.94 किमी0 रूपये 114024.06 लाख की लागत से 04 लेन में चैड़ीकरण एवं विस्तारीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा लाभार्थी परक योजनाओं के अन्तर्गत लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना व शहरी के अन्तर्गत घरों की चाभियां प्रदान की।
रूदौली विधायक श्री रामचन्द्र यादव ने भी अपने सम्बोधन में कहा कि डबल इंजन की सरकार के द्वारा चलायी जा रही गरीबों व श्रमिकों, किसानों, जवानों, छात्र छात्राओं के लिए अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं से निरन्तर लाभान्वित किया जा रहा है जैसे गरीबों को मुफ्त अन्न योजना, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं के बारे में बताया। जनसभा में राज्यमंत्री श्री सतीश चन्द्र शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती रोली सिंह, विधान परिषद सदस्य श्री हरिओम पांडेय, प्रांशूदत्त द्विवेदी, पद्मसेन चौधरी, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष श्री अभिषेक मिश्रा, पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। इसके अलावा शासन के प्रमुख अधिकारियों में प्रमुख सचिव सूचना/गृह श्री संजय प्रसाद, मण्डलायुक्त श्री गौरव दयाल, आईजी श्री प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मुनिराज जी, नगर आयुक्त श्री विशाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।