इंदौर। एसोसिएशन में आज कलेक्टर महोदय ने मुख्यमंत्री सीखो कमाओं योजना पर भी एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं उद्योगपतियों से विशेष चर्चा की और अधिक से अधिक पंजीयन पोर्टल के माध्यम से उद्योगो को कराने हेतु आवाहन किया। आपने सभी सेक्टरों में इसके लिए शिविर लगाकर पंजीयन प्रकिया को पूर्ण करने का भी सुझाव दिया और जिले के समस्त औद्योगिक क्षेत्रों से अधिक से अधिक पंजीयन पूर्ण करने को कहा।
कलेक्टर ने सक्षिप्त जानकारी में बताया कि मध्यप्रदेश शासन तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा औपचारिक शिक्षा प्राप्त युवाओं को पंजीकृत औद्योगिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में ऑन जॉब ट्रेनिंग की सुविधा देने हेतु मुख्यमंत्री सीखो कमाओं योजना आरंभ की गई है। जिनकी शैक्षणिक योग्यता 12 उत्तीर्ण / आयटीआय या उच्च शिक्षित हो। पंजीकृत प्रतिष्ठान अपने कुल कार्यबल, जिसमें नियमित व संविदात्मक कर्मचारी शामिल होगें, के 15 -प्रतिशत की संख्या तक छात्र- प्रशिक्षणार्थीयों को प्रशिक्षण दे सकते है। योजना का क्रियान्वयन सार्थक पोर्टल के माध्यम से होगा। कलेक्टर महोदय ने कहा इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए उद्योगपति एसोसिएशन के पदाधिकारियों अथवा महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र से सम्पर्क कर सकते है। आपने इस संबंध में एक विडियों भी जारी किया और शीघ्रता से पंजीयन प्रक्रिया को पूर्ण करने हेतु कहा है। उद्योगपति इस लिंक https://mmsky.mp.gov.in/# पर जाकर पंजीयन कर सकते है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश मेहता के नेतृत्व में इस अभियान की सफलता के लिए सेक्टर वाईज प्रयास करने की रणनीति पर एसोसिएशन कार्यवाही करेगा।