अभाविप 760 जिलों में आयोजित करेगा छात्र सम्मेलन

378 Views

अभाविप के जिला छात्र सम्मेलनों में 85000 विद्यार्थी होंगें सम्मिलित,

इन्दौर। छात्रों की समस्याओं की मुखर आवाज़ के रूप में कार्यरत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की इंदौर महानगर में प्रेस वार्ता संपन्न हुई। जिसमें राष्ट्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र सिंह सोलंकी, प्रांत मंत्री सुश्री राधिका सिंह सिकरवार ने पत्रकारों को संबोधित किया।

राष्ट्रीय मंत्री विरेंद्र सिंह ने बताया कि अभाविप अपनी स्थापना के 75वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है, इस निमित्त विद्यार्थी परिषद देशभर में 760 जिलों में छात्र सम्मेलन आयोजित करने जा रही है। जिसमे लाखों विद्यार्थी की सहभागिताओं के साथ शैक्षणिक एवं सामाजिक विषयों पर सर्व सहमितियो से प्रस्ताव पारित किए जाएंगे एवं विभिन्न विषयों जैसे स्वावलंबी भारत, राष्ट्रीय शिक्षा नीति अन्य विषयों पर भाषण होगे।

प्रांत मंत्री राधिका सिंह ने बताया मालवा प्रांत में 17 ज़िलो में 17-31 जनवरी के बीच छात्र सम्मेलन आयोजित होंगे। जिसमें 85 हज़ार से अधिक विद्यार्थी सहभागिता करेंगे एवम् ज़िले के शैक्षणिक प्रमुख विषयों पर प्रस्ताव रखे जाएँगे साथ ही इंदौर महानगर में 20 जनवरी को ज़िला छात्रा सम्मेलन आयोजित होगा। जिसमे उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि प्रांत कारवा विनीत नवाते, विशेष अतिथि इंदौर IIM डायरेक्टर डॉ हिमांशु राय , गरिमामय अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल उपस्थित रहेगे।
छात्र सम्मेलन में 7500 विद्यार्थिओ की उपस्थिति में लालबाग में संपन्न होगा। प्रांत सहमंत्री भूषण जी एवं महानगर मंत्री सार्थक जैन उपस्थित रहे।

Translate »