बाल साहित्यकार गौरव सम्मान मिलेगा अवि शर्मा को

437 Views

हाल ही में अवि को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2022 भी प्रदान किया गया है

इन्दौर । मातृभाषा उन्नयन संस्थान के प्रतिष्ठा प्रसंग हिन्दी गौरव अलंकरण समारोह में संस्थान द्वारा इन्दौर के अवि शर्मा को बाल साहित्यकार गौरव सम्मान प्रदान किया जाएगा। उक्त जानकारी संस्थान के अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ द्वारा प्रदान की गई।
ज्ञात हो कि इन्दौर निवासी अवि शर्मा बहुत कम उम्र में ही हिन्दी साहित्य की सेवा कर रहे हैं और इनके द्वारा महज़ 10 वर्ष की उम्र में बालमुखी रामायण लिखकर हिन्दी भाषा के प्रचार का कार्य किया गया और वर्ष 2022 में ही प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2022 भी अवि शर्मा को मिला है।
मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा इनके अवदान को रेखांकित करते हुए ‘बाल साहित्यकार गौरव सम्मान’ से सम्मानित किया जाएगा।
इस चयन पर मातृभाषा उन्नयन संस्थान की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. नीना जोशी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शिखा जैन, राष्ट्रीय सचिव गणतंत्र ओजस्वी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नितेश गुप्ता, भावना शर्मा, सपन जैन काकड़ीवाला सहित मध्यप्रदेश प्रदेश अध्यक्ष अमित मौलिक, सदस्य रोहित त्रिवेदी आदि ने अवि शर्मा को शुभकामनाएँ दीं।

Translate »