इन्दौर। शिवाजीराव कदम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (एसकेआईटीएम) में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग में भारत के शिक्षा मंत्रालय के इंस्टीट्यूट इनोवेशन सेल के एसोसिएशन में “कॉन्सेप्टुअल डिजाइन थिंकिंग” पर एक तकनीकी पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता कंप्यूटर विज्ञान की मूल अवधारणाओं पर आधारित थी जिसमें छात्रों ने रचनात्मक हस्तनिर्मित पोस्टर के माध्यम से अपने तकनीकी ज्ञान का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ एसकेआईटीएम के वाईस चेयरमैन डॉ. अशोक कुमट ने किया । डॉ. संजय टी. पुरकर निदेशक एसकेआईटीएम और डॉ. निर्मल दगधी निदेशक एकडेमिक ने भी प्रदर्शनी का दौरा किया और प्रतिभागियों को उनके काम के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. दीपक सिंह चौहान, प्रो. दीपा व्यास एवं प्रो. सुरभि कुशवाह ने किया। सर्वश्रेष्ठ पोस्टरों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में विभागाध्यक्ष डॉ. रश्मि यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
कॉन्सेप्चुअल डिज़ाइन थिंकिंग पर टेक्निकल पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन
502 Views