खबर हलचल न्यूज़ , सुरेंद्र यादव , संवाददाता रुदौली, अयोध्या
भेलसर(अयोध्या)। बीते दिनों हुई तेज़ बारिश से तहसील परिसर में जलभराव से संक्रामक रोग फैलने की आशंका को देखते हुए बार एसोसिएशन रुदौली की मांग पर तहसील परिसर में एसडीएम के निर्देश पर अधिशासी अधिकारी ने दवाओं का छिड़काव कराया।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद द्वेदी व महामंत्री वेद तिवारी ने एसडीएम स्वप्निल यादव से मिल कर अवगत कराया कि तहसील परिसर में जलभराव से कभी भी संक्रामक रोग फैलने की आशंका है।उन्होंने एसडीएम से दवाओं के छिड़काव व पानी निकासी की व्यवस्था की मांग की।एसडीएम के निर्देश पर अधिशासी अधिकारी रणविजय सिंह ने तहसील पहुंच मौक़ा मुआयना कर सम्पूर्ण तहसील परिसर में दवाओं का छिड़काव कराया व पानी निकासी की व्यवस्था की।इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद द्वेदी व महामंत्री वेद तिवारी सहित अधिवक्ता कुलभूषण यादव,अफसर रज़ा रिज़वी,कृष्ण मगन सिंह,साहेब सरन वर्मा,गोरखनाथ तिवारी,गया शंकर कश्यप,रामभोला तिवारी,अयाज़ अहमद,संतोष कुमार श्रीवास्तव,मो0 फहीम खान,चौधरी अजीमुद्दीन,अली हैदर,रमेश सिंह,अजय यादव,संतोष कुमार पाण्डेय,बालेन्द्र सिंह,इम्तियाज अहमद,बलदेव शर्मा,शकील अहमद,सालिकराम यादव,गोविंद प्रताप सिंह,शाह अदनान,अमरेन्द्र मिश्रा,अजय कुमार,कमरुद्दीन,चंद्रेश पाण्डेय,रजनीश कश्यप,रियाज़ अंसारी,दरवेश खान आदि मौजूद रहे।