शोक संवेदना व्यक्त करने डॉ.चोपड़ा के घर केन्द्रीय मंत्री गहलोत पहुँचे

619 Views

इंदौर। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक, भारत तिब्बत सहयोग मंच के मालवा प्रान्त अध्यक्ष डॉ. सुरेश चौपड़ा की धर्मपत्नी आशा चौपड़ा जी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुँचे। इस दौरान श्री गहलोत के साथ घनश्याम काकाणी, चंद्रशेखर मालवीय, मनोज परमार, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष महिदपुर शिवलाल बोडाना, पार्षद राजेश चौहान, राजेश शर्मा (रुद्र) साथ रहे।
मंत्री जी ने स्व.आशा चौपड़ा के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके पश्चात डॉ.चोपड़ा, उनके पुत्र राहुल, पवन एवं पुत्री पायल चोपड़ा एवं पूजा परमार सहित परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया। शोक सभा मे बलजीत चौहान, सौरभ कोठारी, हर्ष भंडारी, रमेश मालवीय, ज्ञानचंद पटेल, जगदीश राठौर, रामचंद्र प्रजापत, प्रदीप जैन, संदीप जैन, ओम परमार आदि भी उपस्थित रहे। केंद्रीय मंत्री श्री गहलोत यहाँ से सीधे नागदा के लिए रवाना हो गए।

Translate »