आजीविका मिशन की महिलाए विश्व महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए कर रही मास्क तैयार

497 Views

देवास खबर हलचल न्यूज़ लक्ष्मण जाधव  
जिले में अभीतक 71000 मास्क बनाकर किए विक्रय
 देवास मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला देवास के तत्वाधान में कोरोना  संक्रमण को रोकने हेतु स्व सहायता समूह की महिलाओ  द्वारा मास्क एवं सैनिटाइजर बनाने का कार्य किया जा रहा है ।

डीपीएम एनआरएलएम श्री नेमचंद जादव ने बताया कि जिले में जिला पंचायत आजीविका मिशन टीम के मार्गदर्शन में आजीविका मिशन के ग्रामीण क्षेत्र की 125 से 150 महिलाएॅ प्रतिदिवस 2000 से 2500 मास्क तैयार कर विश्व महामारी कोरोना की रोकथाम में जिला प्रशासन का सहयोग कर रही है। साथ ही वे आजीविका उत्पाद स्टोर जिला पंचायत में 10 रूपये में विक्रय कर रही है। जिससे उन्हें घर बैठे इस कोरोना महामारी में रोजगार भी मिल रहा है। 

 वर्तमान समय में जिले के ग्राम अकबरपुर, मिर्जापुर, डबलचौकी, अखेपुर, पटाड़ी, रतेड़ी, चोबापिपल्या, पनवासा, गुर्जर बापच्या, खटाम्बा, पत्थर गुराड़िया, महुखेड़ा, फावड़ा, दत्तोर, खोखरिया, बोरखेड़ा, सकतली, रणायरकला आदि गांवों में स्वःसहायता समूहों की ग्रामीण महिलाओं द्वारा मास्क तैयार किये जा रहे है। 

Translate »