कोरोनावायरस के संकमण से बचाव के लिए नगर निगम द्वारा प्रतिदिन शहर मे किया जा रहा है सेनेटाईजेशन का कार्य

429 Views

देवास खबर हलचल न्यूज़ लक्ष्मण जाधव
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु नगर निगम द्वारा प्रतिदिन शहर मे सेनेटाईजेशन का कार्य किया जा रहा है । आज नगर निगम द्वारा शहर के वार्ड क्रमांक 2 , 8 , 11 , 14 , 24 , 40 सहित ऐपेक्स हास्पिटल मे सेनेटाईजेशन का कार्य किया गया । इसी प्रकार शहर मे कीटनाशक दवाईयो को छिड़काव भी निगम द्वारा किया जा रहा है । जिसमे प्रेम नगर पार्ट – 1 एवं पार्ट – 2 , राधानगर , सुदर्शन नगर , नवदुर्गा नगर , कबीट कालोनी , गीताश्री ड्रीम सीटी , अष्ट विनायक नगर के क्षेत्रो मे फागिंग मशीन द्वारा कीटनाशक दवाई का छिड़काव किया गया । शहर की साफ – सफाई व्यवस्था हेतु वार्डो मे व्यापक सफाई अभियान चलाया जा रहा है । जिसके अर्न्तगत वार्ड क्रमांक 2 , 3 . उज्जैन रोड बीमा अस्पताल , आदि क्षेत्रो के मार्गों पर झाडु लगाई गई तथा नाला , नालियो की सफाई की गई । नगर निगम द्वारा कोरोना वायरस के संकमण से बचाव हेतु निगम के प्रशासनिक भवन मे निगम के कर्मचारी एवं आगंतुकों के आने – जाने के लिये सेनेटाईजेशन किये जाने हेतु सेनेटाईजर मशीन स्थापित की गई है ।

Translate »