देवास खबर हलचल न्यूज़ लक्ष्मण जाधव
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु नगर निगम द्वारा प्रतिदिन शहर मे सेनेटाईजेशन का कार्य किया जा रहा है । आज नगर निगम द्वारा शहर के वार्ड क्रमांक 2 , 8 , 11 , 14 , 24 , 40 सहित ऐपेक्स हास्पिटल मे सेनेटाईजेशन का कार्य किया गया । इसी प्रकार शहर मे कीटनाशक दवाईयो को छिड़काव भी निगम द्वारा किया जा रहा है । जिसमे प्रेम नगर पार्ट – 1 एवं पार्ट – 2 , राधानगर , सुदर्शन नगर , नवदुर्गा नगर , कबीट कालोनी , गीताश्री ड्रीम सीटी , अष्ट विनायक नगर के क्षेत्रो मे फागिंग मशीन द्वारा कीटनाशक दवाई का छिड़काव किया गया । शहर की साफ – सफाई व्यवस्था हेतु वार्डो मे व्यापक सफाई अभियान चलाया जा रहा है । जिसके अर्न्तगत वार्ड क्रमांक 2 , 3 . उज्जैन रोड बीमा अस्पताल , आदि क्षेत्रो के मार्गों पर झाडु लगाई गई तथा नाला , नालियो की सफाई की गई । नगर निगम द्वारा कोरोना वायरस के संकमण से बचाव हेतु निगम के प्रशासनिक भवन मे निगम के कर्मचारी एवं आगंतुकों के आने – जाने के लिये सेनेटाईजेशन किये जाने हेतु सेनेटाईजर मशीन स्थापित की गई है ।
कोरोनावायरस के संकमण से बचाव के लिए नगर निगम द्वारा प्रतिदिन शहर मे किया जा रहा है सेनेटाईजेशन का कार्य
429 Views