कलेक्टर व अन्य अधिकारियों ने रविवार देर शाम शहर के विभिन्न क्षेत्रों का किया भ्रमण

412 Views

देवास खबर हलचल न्यूज़ लक्ष्मण जाधव

  • लॉक डाउन के पालन की स्थिति का लिया जायजा
  • शहरी क्षेत्र में बाहरी लोगों को प्रवेश प्रतिबंधित करने के निर्देश
  • निरीक्षण के दौरान अपडाउनर्स को भी अपडाउन ना करने के निर्देश


कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पाण्डेय ने रविवार देर शाम को शहर के विभिन्न क्षेत्रों तथा शहर की सीमावर्ती क्षेत्रों का भ्रमण किया व लॉक डाउन के पालन की स्थिति का जायजा लिया। इस अवसर पर एडीएम श्री नरेंद्र सूर्यवंशी एसडीएम श्री अरविंद चौहान, सीएसपी श्री अनिल सिंह राठौर व अन्य अधिकारी उनके साथ थे । कलेक्टर डॉ पाण्डेय ने शहर की सीमा के क्षेत्रों में ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाबलों को निर्देश दिए कि लॉक डाउन की दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराया जाए।किसी भी बाहरी व्यक्ति को शहर की सीमा में प्रवेश ना करने दिया जाए। शहर की सीमा क्षेत्रों में बाहर के जिलों के लोगों के प्रवेश को सख्ती से प्रतिबंधित किया जाए । निरीक्षण के दौरान अपडाउनर्स को भी अपडाउन ना करने व देवास में ही रहकर कार्य करने के निर्देश दिए। जिन लोगों को अनुमतियां जारी की गई है केवल उन्हीं लोगों को प्रवेश दिया जाए । निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डॉ पांडेय ने शहर की सीमा में प्रवेश करने वाले रास्तों में लगाई गई चेक पोस्ट पर ड्रॉप गेट लगवाने तथा प्रकाश की व्यवस्था करवाने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिए इसके साथ ही प्रवेश के रास्तों पर व्यक्तियों की स्क्रीनिंग भी कराने के निर्देश दिए ।

Translate »