देवास खबर हलचल न्यूज़ लक्ष्मण जाधव
लॉकडाउन का पालन नहीं करने पर सरकारी कर्मचारियों के भी कटे चालान
बैंक कर्मचारियों पर भी गिरी गाज
कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पाण्डेय ने शनिवार को भी देवास शहर का भ्रमण कर लॉक डाउन की स्थिति का जायजा लिया । इस दौरान एडीएम श्री नरेंद्र सूर्यवंशी एडिशनल एसपी श्री जगदीश डाबर व अन्य अधिकारी भी उनके साथ थे।अधिकारियों ने लॉक डाउन का पालन नहीं करने पर दो पहिया व चार पहिया वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की ।एक तरफ जहां आम आदमी अपने घरों में कैद हैं, वहीं कुछ सरकारी कर्मचारी अपने ओहदे का गलत इस्तेमाल भी कर रहे हैं। इसी तरह के कुछ कर्मचारियों पर शनिवार सुबह प्रशासन ने सख्ती दिखाई। इस दौरान उज्जैन चौराहा पर कई सरकारी कर्मचारियों को रोककर उनके वाहनों का चालान बनाया गया। इनके साथ ही बैंक कर्मियों के भी चालान काटे गए। बीएनपी के एक कर्मचारी ने चालान होने के दौरान रुपए नहीं होने की बात कही, तो मौके पर ही एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी ने उसे 2 हजार रुपये उधार दिए और चालान कटवाया। इसी तरह बैंक के भी कर्मचारियों को चालान काटकर वाहनों का इस्तेमाल नहीं करने की सख्त हिदायत दी गई। अधिकारियों ने बताया कि अपनी पोजीशन का गलत इस्तेमाल करने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।इसके अलावा उज्जैन रोड स्थित इंडेन गैस एजेंसी पर भी प्रशासन ने कार्रवाई की , मौके पर कॉमर्शियल व घरेलू उपयोग की गैस की टंकियां पाई गई । बताया गया कि गैस एजेंसी डीलर उपभोक्ताओं को यहीं से गैस वितरित कर रहा था, जिसके कारण प्रशासन द्वारा कार्यवाही की गई ।
कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पाण्डेय व अन्य अधिकारियों ने शनिवार को भी लॉकडाउन का लिया जायजा
435 Views