हरदा(खबर हलचल न्यूज)
हरदा कलेक्टर अनुराग वर्मा, एसपी मनीष कुमार अग्रवाल ,डीएफओ ,एसडीम अंकिता त्रिपाठी एसडीओपी आरके गहलोत ने रहटगांव पुलिस स्टाफ,राजस्व अमले के साथ वनग्रामो का दौरा निरीक्षण किया।कोरोना संक्रमण महामारी की रोकथाम के लिए हरदा जिला प्रशासन सक्रियता के साथ सुरक्षा व्यवस्था में प्रयासरत है।लॉक डाउन के चलते कई स्थानों पर गरीब वर्ग को दैनिक आवश्यक वस्तुओं की कमी को देखते हुए आज जिले के सभी शीर्ष अधिकारी जनसहयोग से प्राप्त खाद्य सामग्री जरूरतमंदों को देने दूरस्थ वनग्राम कायरी ,डोमरा पहुंचे जहां उनके द्वारा पिसे अनाज ,मसाले सहित अन्य सामग्रियों के पैकेट वितरित किये गए तथा मास्क बांट कोरोना से बचाव के सुझाव देते हुए घरों में रहने की सलाह दी।नगरीय एवं अन्य ग्रामीण क्षेत्रो में भी सतत सहायता पहुंचाई जा रही है।स्थानीय प्रशासन द्वारा बाहर से आने वाले जिले के रहवासी मजदूरों को वाहन की व्यवस्था कर उनके घर पहुंचाया जा रहा है।मीडिया से चर्चा करते हुए कलेक्टर अनुराग वर्मा ने बताया कि टिमरनी विकासखण्ड के दूरस्थ अंचल दुर्गम रास्ते पर बसे हुए ग्राम डोंमरा पंचायत ,कायरी के ग्राम वासियों से कोरोना बीमारी के संबंध में चर्चा की एवं जीवन निर्वाह हेतु राशन मिर्ची हल्दी 5 किलो आटा 1 किलो दाल लाल मिर्ची हल्दी धनिया के पैकेट 1 किलो प्याज 1 किलो आलू के अलग-अलगपैकेट बनाकर आदिवासी भाइयो को वितरण किए गए ।वही एसपी मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि जनता का सहयोग मिल रहा है जागरूकता से बीमारी से बचाव होगा।पुलिस द्वारा सभी वाहनों की नो एंट्री कर दी गई है।आवश्यकता अधिक होने पर ही नगर में वाहन निकाला जा सकता है।सभी से अपील है सहयोग करे और घरों से न निकले,।बाहर से आने वालों की जानकारी ली जाकर जांच कराई जा रही है।
वनवासियों को प्रशासन ने दी खाद्यसामग्री, कोरोना संक्रमण से बचाव की दी नसीहत
727 Views