हरदा, टिमरनी विकासखण्ड के वनांचल के ग्राम मालेगांव में आँगनवाड़ी भवन लागत 7 लाख 80 हज़ार का लोकार्पण टिमरनी विधानसभा के लोकप्रिय विधायक संजय शाह जी ने किया। इस कार्यक्रम में विधायक संजय शाह जी ने लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत बच्चियों को लाड़ली लक्ष्मी के प्रमाण पत्र वितरित किए गए । विधायक जी ने अपने वनवासी भाइयो एवं बहनो की समस्या को सुनकर और समस्या का निराकरण करते हुए मालेगांव में कुएं के गहरीकरण एवं जीर्णउधार के लिए विधायक निधि से 1 लाख रुपये देने की घोषणा की साथ ही ग्रामीणों की मांग पर एक हैंड पम्प देने की घोषणा भी की । पूर्व में विधायक संजय शाह जी द्वारा दी गई रोड का निरक्षण भी किया तथा वन ग्राम कायदा में बड़ादेव जन जाती बालक छात्रावास के 20 बच्चो को गद्दे एवं ट्रैकसूट दिए गए पूर्व में विधायक जी के ग्राम कायदा में दौरे कार्यक्रम में पाया गया था कि बच्चे दरी पर सो रहे थे । इस अवसर पर विधायक संजय शाह जी के साथ श्री हरिओम जी पटेल, श्री गयाप्रसाद जी पांडे, श्री जगदीश जी काजले, श्री रमेश जी इवने सहित अन्य ग्रामीण जन एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
