
इंदौर। देश, प्रान्त और समाज को प्रेरित करने वाले चयनित व्यक्तित्व में इंदौर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अरविंद तिवारी को शनिवार को ख़बर हलचल न्यूज़ द्वारा नेशनल ब्रिलियन्स अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान प्रेस क्लब में अध्यक्ष दीपक कर्दम, महासचिव प्रदीप जोशी, ख़बर हलचल के सम्पादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ ने प्रदान किया।
ज्ञात हो कि शहर के वरिष्ठ पत्रकार, इंदौर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अरविंद तिवारी को उनके उल्लेखनीय राजनैतिक, प्रशासनिक व सामाजिक मुद्दों पर सक्रियता से काम करने व ज़िम्मेदार पत्रकार की भूमिका निभाने में प्रतिबद्धता के रूप सम्मानित किया गया है।
इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार शैलेश पाठक, अनिल त्यागी सहित कई पत्रकार साथी मौजूद रहे।
