लछौरा में विधायक शाह ने सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण

507 Views

करताना – : टिमरनी विधानसभा के ग्राम लछौरा में सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण ग्रामीणों की मांग पर विधायक संजय शाह ने विगत वर्ष ना अपनी विधायक निधि से ₹500000 रुपए दिए हैं जिससे सामुदायिक भवन बना जिसका आज विधायक शाह एवं मंडल अध्यक्ष विनीत गीते पूर्व मंडल अध्यक्ष कैलाश डूडी विजय सिंह सावनेर जैविव विवित अध्यक्ष सुनील दुबे कैलाश पटेल करताना जयंत केकरें समाजसेवी छोटू पटेल तोताराम पटेल आदि ग्राम लछौरा पहुंचकर सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण

साथ ही अन्य विकास कार्यों के लिए ग्रामीणों की मांग पर ₹300000 देने की घोषणा विधायक संजय शाह ने दिए ।

Translate »