भाजपा नेता के स्टेंड पर अधुरी कार्रवाई?

488 Views

इंदौर । माफिया राज पर प्रहार अभियान के अंतर्गत आज सरवटे बस स्टेंड पर धावा बोला गया। इसमें चार विभागों के अधिकारियों ने एक साथ पहुंचकर सरवटे बस स्टैंड क्षेत्र में स्थित शारदा ट्रैवल पर जांच की। उक्त स्टेंड भाजपा नेता सोनकर के परिजनों का माना जाता है। इस पर कार्रवाई करने के लिए यह अधिकारी पहुंचे थे ।
सुत्रो के अनुसार विगत कई वर्षों से यह स्टेंड संचालित किया जा रहा है। सरवटे के समानांतर यह स्टेंड है।, शारदा ट्रेवल्स पर 2 घंटे तक अधिकारियों ने जांच पडताल की । इसके बाद दिखावे के लिए मात्र एक बस जप्त करके सभी अधिकारी लौट गए। प्रदेश सरकार भू माफिया के साथ अन्य माफियाओं पर कार्रवाई करने का मन बना चुकी है। इसके लिए प्रदेश के सभी विभाग अब मैदान उतरने लगे हैं। आज परिवहन विभाग के अधिकारी अपने साथ इंदौर नगर निगम की गैंग, पुलिस, जिला प्रशासन के अधिकारियों ने शारदा ट्रेवल्स पर जाकर जांच की। जैसे ही जांच शुरू हुई तो वहां पर भाजपा के कई नेता पहुंच गए । 2 घंटे तक अधिकारियों का विवाद चलता रहा। अधिकारियों ने शारदा ट्रेवल्स पर खड़ी एक पुरानी कंडम बस को जप्त कर कार्रवाई बंद कर दी। परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बसों के परमिट जांच की गई।

Translate »