कासिम सुलेमानी की मौत के बाद जनरल इस्माइल कानी को बनाया नया कमांडर

596 Views

अमेरिका ने ईरान के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी को एयर स्‍ट्राइक में मार गिराया है। हमले में कताइब हिजबुल्लाह का कमांडर अबू महदी अल-मुहांदिस भी माया गया। 

ईरान के सर्वोच्च नेता धार्मिक नेता अयातुल्लाह अली खुमैनी ने अपने अल कुद्‍स फोर्स के नए कमांडर के नाम का ऐलान कर दिया है।
खुमैनी ने कहा कि ब्रिगेडियर जनरल इस्माइल कानी जनरल कासिम सुलेमानी की जगह लेंगे।
अमेरिका ने कासिम सुलेमानी को पहले से ही आतंकी घोषित कर रखा था। ईरान ने कहा कि वह अपने कमांडर कासिम सुलेमानी का बदला लेगा। ईरान के सर्वोच्च नेता धार्मिक नेता अयातुल्लाह अली खुमैनी ने अपने अल कुद्‍स फोर्स के नए कमांडर के नाम का ऐलान कर दिया है।

खुमैनी ने कहा कि ब्रिगेडियर जनरल इस्माइल कानी जनरल कासिम सुलेमानी की जगह लेंगे। अयातुल्लाह ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान जारी कर लिखा- जनरल कासिम सुलेमानी की शहादत के बाद मैं ब्रिगेडियर जनरल इस्माइल कानी को इस्लामिक रिवल्यूशनरी गार्ड कोर की कुद्‍स फोर्स का कमांडर नियुक्त करता हूं।

खुमैनी ने जनरल कानी को 1980 से 1988 तक चले 8 साल लंबे ईरान-ईराक युद्ध के सबसे बेहतरीन कमांडरों में से एक बताया। खुमैनी ने कहा कि मैं फोर्स के सदस्यों से अपील करूंगा कि वे जनरल कानी का सहयोग करें।

Translate »