बुराड़ी के रहस्यमयी मकान में आए किराएदार, 11 लोगों ने की थी आत्महत्या

811 Views

नई दिल्ली। दिल्ली के बुराड़ी में डेढ़ साल पहले एक मकान में एक ही परिवार के 11 लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस कांड से पूरे देश में सनसनी मच गई थी। बुराड़ी इलाके में रहने वाला भाटिया परिवार 1 जुलाई 2018 को फांसी के फंदे पर लटक गया था। घटना के बाद आसपास के इलाकों में और यहां रहने वाले लोगों के बीच यह अफवाह फैल गई थी कि यहां पर आत्माओं का वास है, लेकिन अब यहां नए किराएदार आ गए हैं।

नए आने वाले किराएदार मोहन कश्यप यहां परिवार के साथ रहेंगे, साथ ही पैथ लैब भी खोलेंगे। एक समाचार चैनल पर मोहन कश्यप ने घर को लेकर फैली अफवाह को लेकर कहा कि जिस परिवार ने आत्महत्या की, उसे हम जानते थे।
उनका कहना है कि मैं भूत या आत्मा पर विश्वास नहीं करता हूं। घटना के बाद तरह-तरह की अफवाहें भी हैं, लेकिन यह सिर्फ लोगों के मन का डर है। इसमें पूजन करवा रहे हैं ताकि लोगों को संतुष्टि हो सके। आज के विज्ञान के युग में इस तरह अफवाहों का खत्म होना बेहद आवश्यक है।11 रहस्यमयी पाइप्स : घर की दीवार पर प्लास्टिक के बड़े 11 पाइप लगे हैं। ये पाइप्स भी काफी रहस्यमयी हैं। ये पाइप्स अपर ग्राउंड फ्लोर की दीवार से बगल वाले खाली प्लॉट की तरफ निकले हैं। इन पाइप्स के बारे में नए किराएदार का कहना है कि कुछ को खुला रखना जरूरी है। वे घर में दूसरे रिपेयर के काम भी करवा रहे हैं, इन्हीं के साथ कुछ पाइप्स को बंद करवा देंगे।

Translate »