नागरिकता संशोधन कानून का विरोध

1,143 Views

संवाददाता अमृतलाल मारूमोबाइल, नंबर 96301 86 106

दसई केंद्र सरकार द्वारा पारित नागरिकता संशोधन बिल का देश के बड़े शहरों में विरोध के बाद  अबगांव में भी विरोध शुरू हो गया है । ब्लॉक कांग्रेस दसई ने बुधवार दोपहर महामहिम के नाम पुलिस चौकी पर ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन देते समय बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। ज्ञापन में कहा गया है कि  एनआरसी और सी ए ए देश के नागरिकों के हित में नहीं है और इसके लागू होने से शांति सद्भाव को खतरा पैदा हो जाएगा। इसलिए इस संविधान विरोधी अधिनियम का कांग्रेसी कार्यकर्ता पुरजोर विरोध करते हैं। ज्ञापन राष्ट्रपति महोदय से इसे लागू नहीं करने की अपील की गई है । ज्ञापन देते वक्त वरिष्ठ कांग्रेस नेता  बद्रीलाल पाटीदार , शंकरलाल मारू ,पप्पू पटेल, पूर्व सरपंच कन्यालाल परमार, एडवोकेट मुकेश केवल जी, बालमुकुंद पाटीदार, मनोज धन्ना जी , पवन भूत, अशोक धन्ना जी ,भरत होटल, विजय खड़ीवाला, शांतिलाल खड़ीवाला, गोविंद पाटीदार खड़ी वाला, संजय पाटीदार, वृंदावन पाटीदार, अमृत पाटीदार ,राजू मारू, प्रेमचंद फुलकर ,विष्णु पाटीदार मनोहर गोयल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन संजय पाटीदार ने किया।

Translate »