लखनऊ में हिंसक हुआ प्रदर्शन, पुलिस पर पथराव कर गाड़ियों को लगाई आग

457 Views

नई दिल्ली। संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ वाम दलों ने गुरुवार को पूरे देश में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी)- मुक्ति, अखिल भारतीय फॉरवर्ड ब्लॉक और रिवॉल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी ने सरकार के फैसलों के विरोध में अपनी सभी प्रादेशिक और जिला इकाइयों से प्रदर्शन करने को कहा गया है। वाम दलों नागरिकता कानून और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के विरोध में देशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं।
पल-पल का अपडेट्‍स-
– लखनऊ में एक टीवी चैनल की ओबी वैन को भी आग लगाई।
– लखनऊ पुलिस ने अब तक 50 लोगों को किया गिरफ्तार।- जामिया मिलिया इस्लामिया में हिंसा की जांच के लिए तथ्यान्वेषी कमेटी गठित करने की मांग।- दिल्ली हाईकोर्ट ने जामिया मिलिया इस्लामिया हिंसा पर केंद्र, दिल्ली सरकार और पुलिस को जारी किया नोटिस।- हाईकोर्ट द्वारा छात्रों को अंतरिम संरक्षण प्रदान किए जाने से इंकार के बाद वकीलों ने लगाए ‘शेम शेम’ के नारे।- संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के चलते दिल्ली में नेशनल हाईवे 8 जाम हो गया है। क्रू मेंबर्स के जाम में फंसने के कारण इंडिगो ने 19 उड़ानें रद्द कर दी हैं, जबकि ट्रैफिक जाम के कारण 16 उड़ानें देर से चलीं।
– उत्तरप्रदेश के संभल में प्रदर्शनकारियों ने बसों में लगाई आग।

– CAA पर विरोध प्रदर्शन को लेकर भीषण जाम, प्रदर्शनकारियों के चलते लगा भीषण जाम, हजरतगंज, निशातगंज पुल पर लगा जाम। – परिवर्तन चौक, हनुमान सेतु तक भीषण जाम, भीषण जाम के चलते हजारों लोग फंसे।

– केडी सिंह बाबू स्टेडियम के पास प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के ऊपर फेंके पारलेजी बिस्कुट।
– ठाकुरगंज की सतखंडा चौकी फूंकी गई, पुलिस के फायरिंग की खबर।
– लखनऊ में प्रदर्शनकारियों ने की तोड़फोड़। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस गाड़ियों को लगाई आग। पुलिस चौकी में खड़ी गाड़ियों को फूंका। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसूगैस के गोले छोड़े। 30 से ज्यादा लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
– अहमदाबाद में विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज का सहारा लिया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वाहन को रोक दिया।

-राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में मोबाइल कॉल, एसएमएस, इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। जिन इलाकों में ये सेवाएं बंद की गई हैं, उनमें मंडी हाउस, सीलमपुर, जाफराबाद, जामिया, शबीना बाग, मुस्तफाबाद और बवाना शामिल हैं।

Translate »