इंदौर ।जनवादी लेखक संघ , इंदौर ने अपने दिवंगत रचनाकार साथियों की स्मृति में सृजन सम्मान की परम्परा स्थापित की है, पिछले वर्षो में श्रीमती आशा कोटिया, प्रो. देवीप्रसाद मोर्य, डॉ. सनत कुमार, श्री अजीज इन्दौरी की स्मृति में सर्जन सम्मान से क्रमश: सर्वश्री कृष्णकांत निलोसे, प्रो रतन चौहान, श्री सूर्यकांत नागर व श्री विक्रमसिंह गोहिल को सम्मानित किया गया है। वर्ष 2019 के लिए कथाकार व उपन्यासकार श्री एन उन्नी सर्जन सम्मान से हिन्दी के महत्वपूर्ण व वरिष्ठ कवि श्री राजकुमार कुम्भज को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। श्री कुम्भज पांच दशक से लगातार लेखन में सक्रीय है, उनके अब तक 32 कविता संग्रह प्रकाशित हो चुके है। अज्ञेय के तार सप्तक में भी श्री कुम्भज सम्मिलित थे, लोकतांत्रिक मूल्यों व अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए उनके संघर्षो ने तथा प्रतिबद्ध रचनाकर्म ने उन्हें विशिष्ठ पहचान प्रदान की है।
मातृभाषा उन्नयन संस्थान के संरक्षक राजकुमार कुम्भज को मिलेगा एन. उन्नी सृजन सम्मान
437 Views