मंत्री पटवारी के साथ निकले कलेक्टर
आनंद जैन इंदौर। शहरवासियों को एक अलग ही नजारा देखने को मिला। कारण सरकार के मंत्री के साथ कलेक्टर और कमिश्नर भी साईकिल चलाते नजर आए। उच्च शिक्षा,खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी सुबह 8 बजे राजीव गांधी चौराहे से राऊ तक भ्रमण पर निकले। राऊ विधानसभा के राजीव गांधी चौराहे, राऊ बायपास तक वे कलेक्टर लोकेश जाटव एवं नगर निगम कमिश्नर आशीष सिंह के साथ साइकिल से घुमे। साथ ही उन्होंने इलेक्ट्रिक_बस का सफर कर आदर्श सड़क, पर्यावरण, स्वच्छ्ता एवं पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने का संदेश भी दिया। आर्दश रोड की सौगात देने के लिए मंत्री पटवारी के साथ सरकार के कई अधिकारी भी इस दौरे में शामिल हुए।

