इंदौर टेस्ट में दूसरा दिन मयंक अग्रवाल के नाम, जड़ दिया दूसरा दोहरा शतक

361 Views

इंदौर। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर का दूसरा दोहरा टेस्ट शतक जड़ दिया।

अग्रवाल ने कमजोर गेंदबाजी आक्रमण का पूरा फायदा उठाया तथा 15 चौके और 1 छक्के की मदद से अपना सैकड़ा पूरा किया। इसके बाद भी उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी जारी रखी और दोहरा शतक भी बनाया। अपनी पारी में उन्होंने 25 चौके और 5 छक्के जमाए। उन्होंने चेतेश्वर पुजारा (54 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की। उन्होंने उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (नाबाद 50) के साथ चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। 8 टेस्ट मैच खेलते हुए मयंक अग्रवाल ने 3 शतक, 3 अर्द्धशतक और 2 दोहरे शतक की मदद से 835 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत 75.91 का है।

Translate »