ओशो नो माइंड थेरेपी पांच दिवसीय साधना शिविर आज से

490 Views

देवास। स्वामी योगेंद्र भारती एवं नवीन सोलंकी ने बताया कि ओशो के द्वारा विभिन्न ध्यान विधियां एवं थैरेपिया बताई गई है। जिसका प्रयोग पूना आश्रम एवं विभिन्न देशों में किया जा रहा है जो मानव मन पर प्रभावी कार्य करती है। जिसे विज्ञान ने भी स्वीकार किया है कि कोई भी बीमारी पहले मन पर आती है, जिसके पश्चात उस बीमारी का असर शरीर पर पड़ता है। इसलिए जितनी भी मानसिक बीमारियों को इस नो माइंड थेरेपी के द्वारा हर व्यक्ति को ठीक किया जा सकता है। इस साधना शिविर का संचालन स्वामी ओम प्रकाश भारती पूना के द्वारा ओशो महाकाल धाम आश्रम उज्जैन में पांच दिवसीय नो माइंड थैरेपिया होंगी जिसका शुभारंभ 25 अक्टूबर को शाम 5 बजे से किया जा रहा है, जिसका समापन 30 अक्टूबर को होगा। इस शिविर मैं भाग लेने का आग्रह स्वामी बोधि नीजैन, मां दिव्यम भारती, मां मधुसूदन मीरा, स्वामी राधेश्याम भारती, स्वामी दिनेश कुमार, डॉ एके मांडलिक, एडवोकेट हेमंत शर्मा, मनोज श्रीवास आदि ने किया है।

खबर हलचल न्यूज़ देवास लक्ष्मण जाधव

Translate »