लता मंगेशकर जी का जन्मदिन मनाया, संगीत निशा आयोजित

535 Views

देवास। लता मंगेशकर जी के जन्म दिवस के अवसर पर मां शारदा संगीत कला अकादमी देवास द्वारा संगीत निशा का आयोजन किया गया। संचालक धर्मेंद्र रेनीवाल और अध्यक्ष हंसराज मालवीय ने बताया कि विश्व विख्यात कंठ कोकिला लता मंगेशकर जी के जन्मदिन के अवसर पर देवास में पहली बार संगीत निशा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी, मुख्य अतिथि जय भोले कलश यात्रा के आयोजक आलोक पायलट, और विशेष अतिथि के रूप में साबिर भाई एस के फर्नीचर सुरेश शिंदे उपस्थित थे। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन और पुष्पा को समर्पित कर बाल गायिका प्रणवी चौहान के द्वारा सरस्वती वंदना सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में इंदौर से पधारे गायक मनोज कुमार अनंत द्वारा मेरे नैना सावन भादो जो किशोर जी और लता जी द्वारा गाया गया था की प्रस्तुति अभिनव रूप से दी गई है। मालवा का गौरव और सूर ए मालवा के खिताब से नवाजे गए देवास के ख्याति प्राप्त सूफी परंपरा के गायक फिरोज सिद्दीकी द्वारा बारिश के खुशनुमा मौसम को देखते हुए वादियां मेरा दामन गीत के द्वारा श्रोताओं को आनंद रस से सराबोर किया गया । इसी के साथ मेरा तो जो भी कदम है वो तेरी राह में है के द्वारा लोगों की खूब दाद बटोरी। कार्यक्रम में रतना मिश्रा द्वारा लता मंगेशकर की आवाज में जो हमने दास्तां अपनी सुनाई आप क्यों रोए,कृष राठौर द्वारा राह में उनसे मुलाकात हो गई गीत की बेहतरीन प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में रिमझिम बारिश के बीच भी श्रोताओं ने देर रात्रि तक संगीत का आनंद लिया। इस कार्यक्रम में संगीत संयोजक के रूप में सेक्सोफोन पर असलम भाई, सिंथेसाइजर पर बंटी, तबले पर जयंत पंडित, ढोलक पर अक्षय, ऑक्टोपैड पर नागेश्वर ने अद्भुत संगीत संयोजन किया। देवास के ख्याति प्राप्त गायक फिरोज सिद्दीकी साहब का स्वागत एवं सम्मान गोल्ड मेडल पहनाकर संस्था उपाध्यक्ष साधना प्रजापति, अंजू शर्मा और अन्य पदाधिकारियों द्वारा किया गया। इसके साथ ही सभी गायक गायिकाओं का भी सम्मान मेडल पहनाकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र रेनीवाल द्वारा किया गया और आभार संस्था के सैयद सादिक अली द्वारा व्यक्त किया गया।

Translate »