प्रदेश सरकार के खिलाफ बीजेपी का धरना आंदोलन आज

537 Views

टिमरनी। भारतीय जनता पार्टी मण्डल टिमरनी की आवश्यक बैठक गुरुवार को स्थानीय रैनबसेरा में आहूत की गई जिसमें टिमरनी संघठन चुनाव प्रभारी प्रेमनारायण जी लेगा,मण्डल प्रभारी दिनेश जी झुरिया, जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम डूडी,जिलापंचायत उपाध्यक्ष मनीष निशोध,मण्डल अध्यक्ष कैलाश डूडी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।बीजेपी के मण्डल स्तरीय निर्वाचन के सम्बंध में रखी गई इस बैठक में प्रभारी प्रेमनारायण लेगाजी ने चुनाव प्रक्रिया से कार्यकर्ताओ को अवगत कराया जिसमे सर्वप्रथम बूथ स्तर तक समितियां बनाई जाएंगी जिसकी जिम्मेदारी ग्रामकेन्द्र स्तर पर कार्यकर्ताओं को सौंपी।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मण्डल अध्यक्ष कैलाश डूडी ने चुनाव कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को प्रदेश सरकार के जनहितैषी कार्यो के खिलाफ विरोध दर्ज कराने हेतु टिमरनी विधानसभा स्तर पर टिमरनी बस स्टेशन क्षेत्र में धरना आंदोलन,नुक्कड़ सभा भाजपा द्वारा दोपहर 2बजे से 4बजे तक किया जाएगा वही जिलाउपाध्यक्ष राधेश्याम डूडी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ होने वाले जनांदोलन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील करते हुए बताया कि प्रदेश सरकार के मुखिया बाढ़ पीड़ित किसानों,नागरिकों को मुआवजा नही दे रही है ,हम सब पीड़ितों के साथ है,धरने के बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा।इस दौरान सन्दीप अग्रवाल, सोमसिंह यदुवंशी,अरुण तिवारी,रामरूप रायखेरे,कैलाश पटेल,जयंत केकरे,सुहागसिंह पटेल,नन्हेलाल कौशल,रामविलास चाचरे,गणेश राजपूत,बलराम बेड़ा,महेंद्र पटेल,सागर तिवारी,गोवर्धन राण्डु,अक्षय शांडिल्य सहित समस्त कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।

Translate »