इंदौर। मध्यप्रदेश में हाईप्रोफाइल हनीट्रैप मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है| भोपाल और इंदौर में हुई युवतियों की गिरफ्तारियों के बाद कई राज खुल रहे हैं| मामले में अब तक कुल 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। ये सभी हाईप्रोफाइल अधिकारी और व्यापारी को हनी ट्रैपिंग के जरिए ब्लैकमेल करती थीं। इस बीच गृहमंत्री बाला बच्चन का बयान सामने आया है| इंदौर में गृहमंत्री ने कहा इस मामले में जांच चल रही है और सरकार गंभीरता से काम कर रही है|
गृहमंत्री बाला बच्चन ने बताया कि जो भी हनीट्रैप मामले में लिप्त है सभी बेनकाब होंगे| सरकार इसमे राजनीति नही कर रही है| प्रदेश में जो भी इस तरह का षड्यंत्र रचेगा वह बच नही पायेगा, कोई भी नेता या अधिकारी हो नही बचेगा| क़ानून अपने तरीक़े से कार्रवाई करेगा । ख़ुलासे के लिए पुलिस विभाग को उन्होंने बधाई दी| उन्होंने यह भी कहा कि समय-समय पर हम इस मामले में खुलासा करते रहेंगे।
गौरतलब है कि बुधवार शाम को भोपाल से तीन और इंदौर से दो महिलाओं को हिरासत में लिया गया| इसके बाद प्रदेश भर में इस हाई प्रोफाइल मामले की चर्चा शुरू हो गई| महिलाओं से पूछताछ में उनके पास से कई आपत्तिजनक फुटेज भी बरामद भी किए गए हैं। यह बात भी सामने आ रही है कि एक आईएएस से भी इस गिरोह ने मोटी रकम वसूली है। एटीएस के पास रकम लेन-देन के सबूत भी मिले हैं। मामले की जांच की जा रही है| इस संबंध में पूछताछ के लिए गुरुवार सुबह तीनों महिलाओं को क्राइम ब्रांच की टीम इंदौर लेकर पहुंची। इनसे पलासिया स्थित महिला थाने में पूछताछ की जा रही है। इनमे से एक महिला के खिलाफ कुछ दिन पहले इंदौर के एक थाने में ब्लैकमेल करने की एफआईआर दर्ज की गई थी। एटीएस ने भोपाल पुलिस की मदद से रिवेरा टाउन से एक और मिनाल रेसीडेंसी से दो महिलाओं समेत चार लोगों को हिरासत में लिया। जांच में महिला के पूर्व मंत्रियों और कई नेताओं से सम्बन्ध का भी खुलासा हो रहा है| फिलहाल इस मामले पर कोई भी ज्यादा कुछ नहीं बोल रहा है, न ही कोई आधिकारिक जानकारी दी जा रही है| गृहमंत्री बाला बच्चन भी नपे तुले शब्दों में पूरे मामले को समझाते नजर आये लेकिन सिर्फ जांच चल रही है यही बता पाए|