अहिल्या नगरी ने पेश की साम्प्रदायिक सौहाद्र की मिसाल,पुलिस व प्रशासन ने दिखाई सक्रियता

581 Views

आकाश चौकसे

इंदौर। अहिल्या नगरी इंदौर में साम्प्रदायिक सौहार्द के साथ डोल और ताजिए निकले। कुछ स्थानों पर मुस्लिम समाज द्वारा डोल का स्वागत कर अमन चैन की दुआ मांगी। वही हिन्दू परिवारों ने ताजियों का स्वागत किया। रात 2:30 बजे राजबाड़ा से पैदल निरक्षण करते हुए कलेक्टर लोकेश जाटव और एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र बम्बईबाज़ार चौकी पहुंचे। यहा लगे सीसीटीवी मोनिटरिंग सिस्टम से एएसपी अमरेंद्र सिंह ने पूरे मार्ग की स्थिति दिखाई । एसपी यूसुफ कुरैशी, कृष्णावेणी देसावतु, एडीएम, अजय शर्मा एएसपी मनीष खत्री के साथ और बीबीएस तोमर एएसपी गुरु पाराशर के साथ जुलूस मार्ग का भ्रमण कर सतत निगरानी करते रहे।

Translate »