बदहाल सड़कों की निकाली शवयात्रा

1,125 Views

भाजपा सांसद और कांग्रेसी विधायक की दूरियां जनता को कर रही है आक्रोशित

जोबट ( रितेश अगाल) नगर की जर्जर हो चुकी सड़को के विरोध में प्रेस क्लब जोबट , व आमजन की भूख हड़ताल आज पांचवे दिन भी जारी रहेगी वही नगर के कई संगठनों द्वारा इस भूख हड़ताल को जबरजस्त समर्थन मिल रहा है । भूख हड़ताल आंदोलन के चौथे दिन तक क्षेत्रीय कांग्रेसी विधायक कलावती भूरिया व भाजपा सांसद गुमान सिंह डामोर ने अभी तक धरना स्थल पर आना उचित नहीं समझा वही जानकारी अनुसार सांसद डामोर भूख हड़ताल पांडाल से महज कुछ ही दूरी पर एक कार्यक्रम में आये हुए थे लेकिन उन्होंने आंदोलनकारियों से मिलना भी उचित नही समझा । विधायक व सांसद द्वारा की जा रही अनदेखी के चलते जन आक्रोश बढ़ता जा रहा है, इसी कड़ी में आज आम जनता और प्रेस क्लब द्वारा जर्जर सड़क को की एक शव यात्रा स्थानीय छोटा बस स्टैंड से निकालते हुए नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए तहसील प्रांगण पर समाप्त हुई जहां पर जर्जर सड़क शव का दाह संस्कार किया गया । आंदोलन के इस कड़ी में आगे आम जनता द्वारा उग्र आंदोलन की तैयारी की जा रही है जानकारी जानकारी अनुसार आम जनता, महिलाओं के साथ आर पार की लड़ाई को आतुर है । जानकारी मिली है कि नगर की महिलाएं इस आंदोलन को ताकत देने के लिए उग्र आंदोलन की तैयारी कर रही है । निश्चित ही अगर प्रशासन व जनप्रतिनिधि इसी प्रकार मौन रहे तो जोबट नगर में आंदोलन का एक नया इतिहास लिखा जाएगा । जर्जर सडक़ की शव यात्रा में नगर के प्रतिष्ठित जन सम्मिलित हुए।

अधिकारियों का आश्वासन
कल से जर्जर हो रही सड़को का पेच वर्क शुरू किया जाएगा- अखिल राठौड़ – अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व )

Translate »