रोगी कल्याण समिति की साधारण सभा हुई
बदनाबर – आज बदनाबर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रोगी कल्याण समिति की बैठक सम्पन हुई इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक राजवर्धन सिंह दत्तिगाव उपस्थित थे अध्यक्षता जिला कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने की इस साधारण सभा में कई निर्णय लिए गए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का 50 बिस्तरों के सिविल अस्पताल मे उन्नयन करना आक्सीजन सिलेण्डर सान्द्रता मापक लगाना , पोस्टमार्टम रूम तक सीमेंट क्रांकीट रोड़ मय पानी निकासी के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए तथा डिजिटल एक्सरे के लिए अनुमोदन किया गया
विधायक व कलेक्टर ने अस्पताल परिसर सीमांकन कर बाउंड्रीवाल बनवाने के निर्देश भी दिये विधायक दत्तिगाव ने अस्पताल भवन में सोलर पावर व रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने लगाए जाने के निर्देश दिए ओपीडी को ऑनलाइन करने के लिए प्रस्ताव पारित किया , परिसर में वाहन पार्किंग ठेका देकर वाहन पार्किंग सेट बनवाना ,पीने के पानी लिए आरओ की व्यवस्था के निर्देश दिए
कलेक्टर बनोठ ने यहा पदस्थ एमएस ( सर्जन ) चिकित्सक डॉक्टर बीएल पाटीदार को एक सप्ताह के अंदर सर्जरी शुरू करने के लिए कहा
साथ ही विधायक एवं कलेक्टर ने अस्पताल परिसर का अवलोकन भी किया तथा यह भर्ती मरीजों से मुलाकात की इस मौके पर जिला चिकित्सा अधिकारीअनुविभागीय अधिकारी नेहा साहू , तहसीलदार वायएस मौर्य नायब तहसीलदार ,अनिल जैन , नगर पंचायत अध्यक्ष , बीएमओ बदनाबर मंडलम अध्यक्ष कैलाश गुप्ता सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे