सावन सोमवार विशेष…श्रद्धा का केंद्र है कालेश्वर महादेव, श्रावण माह में उमड़ेगा श्रद्धालुओ का सैलाब।

791 Views

श्रद्धा का केंद्र है कालेश्वर महादेव

बदनावर ( राजेश चौहान ) बदनावर तहसील मुख्यालय से लगभग 14 किलोमीटर की दूरी पर तिलगारा- करणपुरा के बीच स्तिथ है कालेश्वर महादेव मंदिर जो ग्रामीणों के लिए श्रद्धा का केंद्र है सावन माह में में यहा भक्तो का तांता लगा रहता है यहाँ आने वालों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है बताया जाता हैं कि यह मंदिर लगभग 550 वर्षों पुराना है बुद्धिजीवीओ के अनुसार इस मंदिर की स्थापना एक राजा ने करवाई थी जो उस समय युद्ध में हारने के बाद अपना राज्य छोड़कर यहा आ गया था राजा की पत्नी ( रानी ) शिव की परम् भक्त थी इसलिए राजा ने इस मंदिर का निर्माण करवाया था वही मंदिर के सामने स्थित नदी रानी बावडी के नाम से प्रसिद्ध थी जिसमें कभी भी पानी खत्म नहीं होता था वैसे उक्त नदी में कुछ वर्षों पहले ग्रामीणों एवं ग्राम पंचायत द्वारा स्टाप डेम बनवाया गया जिसमें बारिश का पानी इक्क्ठा हो जाता हैं जिससे कुछ दिनों के लिए ग्रामीणों को जरूर राहत मिलती है
गौरतलब है कि कुछ वर्षों पहले मन्दिर जीर्णोद्धार के समय खुदाई में 5 शिवलिंग भी मिले थे जिन्हें दोनों गांवो के ग्रामीणों द्वारा मंदिर के समीप स्थापित किया गया

( अगली बार पड़े भारत के महान भृगुऋषि द्वारा स्थापित महादेव मंदिर के बारे में )

Translate »