मूलभूत सुविधाओं से वंचित जनपद सदस्य के ग्रह गांव के लोग
सड़क , बिजली , पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण
बदनावर – जनपद पंचायत बदनावर क्षेत्र क्रमांक 4 की जनपद पंचायत सदस्य सीताबाई – कैलाश के मजरे नयापाडा के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे है जहाँ सभी जगहों पर 24 घंटे बिजली रहती है वही यहा पर मात्र समय के लिए ही बजली रहती है ग्रामीण दिलीप सिंह -भारत सिंह , धर्मेन्द्र – मुन्नालाल , विक्रम- मांगीलाल , अजय- अमर सिंह, बंसी- रामलाल , जगदीश – नन्दा , दिनेश- समरथ , अशोक – नंद, रामचंद्र -सोमा, लक्ष्मण- रतन, जितेंद्र- दयाराम , राजाराम -नन्दराम , ईश्वर – नंदा , मोहन – लक्ष्मण , गम्भीर- कोदर , बबलू – भेरू , सोमा- मागु सुरेश – मंगला , सोना- पूनमचंद , जमनालाल- भगवती , जगदीश – नारायण आदी ने बताया कीे अभी बारिश के चलते बिजली नही रहने के कारण मच्छरों का प्रकोप है जिसके चलते कई गम्भीर बीमारी का भय बना रहता वही बीजली नहीं होने से हमेशा चोरो ओर जहरीले जानवरो का भय बना रहता है
वही पेयजल के लिए भी लोगो इधर उधर भटकना पड़ता है साथ ही मेनरोड से गांव तक पहुंच मार्ग की हालत भी बहुत खराब है यहाँ बारिश के समय मार्ग पर कीचड़ का साम्राज्य स्थापित हो जाता है जिसमें गाड़ी चलाना तो दूर की बात पैदल चलना भी दूभर हो रहा है ग्रामीणों ने शीघ्र ही इन समस्या का निराकरण की मांग की है