कशिश’ पुस्तक का विमोचन हुआ…

587 Views

कशिश’ पुस्तक का विमोचन हुआ

इंदौर । हिंदी और उर्दू के बेहतरीन संगम और चुनिंदा नज़्मों को इंदौर के लेखक डॉ.वासीफ काज़ी ने पुस्तक ‘कशिश’ के रूप में सृजन किया,संस्मय प्रकाशन द्वारा प्रकाशित पुस्तक कशिश का विमोचन शुक्रवार को इंदौर एबी रोड़ स्थित डीक्यू कैफे में मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अर्पण जैन व व साहित्यकारों के बीच हुआ।
कशिश में एक अनोखी कशिश है, जो स्वतः ही पाठकों को खिंचती है।उक्त बात डॉ अर्पण जैन ने कही।
कवि व साहित्यकार डॉ. वासिफ़ काजी इंदौर में एक निजी महाविद्यालय में प्राध्यापक है ।
इनकी साहित्य में बचपन से ही रूचि रही है, और अध्यापन कार्यों से जुड़े होने से लगातार कई पत्र पत्रिकाओं, मातृभाषा.कॉम आदि पर इनकी रचना प्रकाशित होती रहती है । अब तक डॉ काज़ी की चार किताबें आ चुकी है, यह पांचवी किताब पाठकों के बीच है।
पुस्तक के विमोचन पर हिन्दीग्राम के संस्थापक डॉ.अर्पण जैन ‘अविचल’, संस्मय की निदेशिका शिखा जैन, अमन काज़ी, मृदुल जोशी आदि ने डॉ. काजी को बधाईयाँ दी ।

Translate »