आधी रात को झुग्गी बस्ती खाली करवाने पहुंचे अज्ञात लोग, झुग्गीवासियो ने कलेक्टर व एसपी को दिया ज्ञापन…

719 Views

आधी रात को झुग्गी बस्ती खाली करवाने पहुंचे अज्ञात लोग, झुग्गीवासियो ने कलेक्टर व एसपी को दिया ज्ञापन

देवास। वार्ड क्रमांक 27 मोतीबंगला शिवाजी नगर की झुग्गी बस्ती को बुधवार-गुरूवार की मध्यरात्रि में अज्ञात लोग पथराव कर खाली करवाने के लिए पहुंचे। जिस कारण झुग्गीवासियो में हड़कम्प मच गया। झुग्गीवासी राहुल गोयल ने बताया कि देर रात्रि को अज्ञात लोगो ने हमारे घर की चद्दरो पर पत्थर फेंके। जिससे सभी झुग्गीवासी घर के बाहर के आकर एकत्रित हो गए, भीड़ को देख अज्ञात आरोपी फरार हो गए। घटना को लेकर हम सभी झुग्गीवासी रात्रि 2 बजे सिटी कोतवाली थाना पहुंचे और लिखित में आवेदन दिया। 

  गुरूवार को प्रातः 11 बजे समस्त झुग्गीवासियो ने रैली निकालकर इस घटना की शिकायत करते हुए कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन के माध्यम से बताया कि हम सभी वार्ड क्रमांक 27, मोती बंगला शिवाजी नगर झुग्गीवासी निवासी है। हम पिछले 30 से 35 वर्षों से इस स्थान पर निवास कर रहे है। झुग्गी बस्ती में 250 से 300 परिवार निवास करते है। पिछले कुछ दिनों से हमे झुग्गी बस्ती खाली करने की धमकी मिल रही है। जानकारी के अनुसार हमे बताया गया कि जिस स्थान पर हम रह रहे है वह किसी इंदौर निवासी शैलेन्द्र अजमेरा की जमीन है। यदि यह जमीन बाहरीय व्यक्ति की है तो इतने वर्षो से इसका मालिक कहां गया था। 10 दिनो पूर्व शैलेन्द्र अजमेरा जेसीबी लेकर हम सभी की झुग्गी बस्ती को तोडने के लिए आया था, लेकिन भीड़ एकत्रित होने के कारण भाग गया। बारीश के मौसम मे हम सभी झुग्गीवासी कहां जाए। यदि हम 250 से 300 परिवारो से हमारा बसेरा छिन लिया तो हम बेघर हो जायेंगे और अपने परिवार का पालन पोषण कैसे करेंगे। 

  झुग्गीवासियो ने कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि जो व्यक्ति हमसे हमारी झुग्गी बस्ती खाली करवाना चाहता है, उसकी जाँच की जाए और यदि हमसे झुग्गी बस्ती खाली भी करवाई जाती है तो इसके पहले हमें रहने के लिए स्थायी जगह दी जाए। ज्ञापन देते समय अजय शिंदे, राजेश सोलंकी, प्रहलाद गोयल, किशोर, शैलेन्द्र कौशल, राजेश गोयल, संजू खेड़े, महेश खोड़े, अम्बाराम गोयल, राजू बाई, सुनील गोयल, प्रकाश गोयल, प्रवीण गोयल, कान्हा गोयल, नरेन्द्र गोयल, शिवम भाटिया, नानूराम भाटिया, सोनू कौशल सहित बड़ी संख्या झुग्गवासी उपस्थित थे। 

Translate »