विजयवर्गीय जाएंगे जेल, जमानत निरस्त
(खबर हलचल न्यूज)
इंदौर । निगमकर्मी से मारपीट के मामले में आज विधानसभा 3 के विधायक और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय की जमानत निरस्त कर दी गई है, उन्हें जेल भेजा जाएगा।
मामला नगर निगम में पदस्थ भवन निरीक्षक धीरेंद्र बायस के साथ विधायक विजयवर्गीय द्वारा मारपीट का है। जानकारी के अनुसार निगमकर्मी बायस खाली मकान जो जर्जर था उसे तोड़ने गए थे, उससे खफा विधायक आकाश विजयवर्गीय और उनके 7-8 साथियों ने निगमकर्मी को मकान तोड़ने से रोका और फिर बात बढ़ने पर क्रिकेट के बल्ले से निगमकर्मी के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी मामले में विधायक आकाश विजयवर्गीय के विरुद्ध थाना एम जी रोड़ इंदौर में लिखी एफ आई आर में धारा 353 , 294 , 506, 147, 148 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया, शासकीय कार्य में बाधा , मारपीट और बलवा जैसे अपराध में मुकदमा दर्ज हुआ।
विजयवर्गीय के अधिवक्ता द्वारा जमानत याचिका लगाई गई थी, जिसे न्यायाधीश द्वारा खारिज कर दिया गया है। और विजयवर्गीय को जेल भेजा जाएगा।