गांव मे कोई भी पशुबिमारी से पीड़ित नही
दसई-धार. बीमारी पूर्व उपचार की व्यवस्था के चलते गांवों में पशुओं को बीमारी से मुक्ति मिल रही है । इसके लिए सेवाभावी मंडल और ग्राम विकास समितियां तन मन धन से आयोजन में लगी हुई है । यही वजह है कि समीपस्थ ग्राम भरावदा मैं आज कोई भी भी पशु किसी भी प्रकार की बीमारी से पीड़ित नहीं है। शनिवार को एक बार फिर ग्राम विकास समिति के सहयोग से एवं पशु विभाग के द्वारा गाव मे निःशुल्क पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे पशुओ को रोगो से रोकथाम के लिए टीके लगाए व उपचार किया गया । निःशुल्क दवाई और गोलियां वितरण की गई ।साथ ही पशुओ को INAPH की टेकिंग की गई । कत्रिम गर्भाधान कार्य भी किया गया। कार्यक्रम मैं अनेक डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दी।
पशु एवं गौ पालन अब अधिकांशतः गांवों तक ही सीमित रह गया है पर गांव में लोग फायदे से अधिक सेवा भाव से पशु पालन कर रहे हैं यही वजह है कि बड़े कस्बों से अधिक पशु संख्या गांव में दिखाई देती है अधिक पशु होने से लोक समय-समय पर उनकी उचित देखभाल एवं रोग निराकरण के लिए तत्पर रहते हैं समीपस्थ ग्राम भरावदा शनिवार को एक शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर रूपसिंह पचाया वी ई ओ डॉ बीएस ग्रेवाल डॉ कुंदन वर्मा गोसेवक गुलाब सिंह डॉक्टर पवन आदि ने अपनी सेवाएं दी । डा ग्रेवाल ने उपस्थित पशु पालक को बताया कि पशुओ मे होने वाली बिमारीयो की रोक थाम करने के लिए व रख रखाव के बारे में व शासन की योजना का लाभ भी पशु पालक उठाएं। शिविर में एक रंगिया और गलघोटू के 217 पशुओ को टिके लगाए व 20 पशुओ का उपचार कर दवाई गोली वितरित की गई। उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता लोधा अर्जुन हाडा ने बताया कि समिति के सहयोग से प्रतिवर्ष दो बार पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है । यह पांचवा वर्ष है। समिति द्वारा मौसम जन्य बिमारी आने से पुर्व ही शिविर का आयोजन रखवा कर उनका निदान करने का प्रयास किया जाता है। आज हमारे गाव मे कोई भी पशु बिमारी से पिड़ित नही है। ओर समय समय पर समिति को डॉक्टरों और गौ सेवकों का उचित मार्गदर्शन मिलता रहता है। आयोजन में रंजीत पटेल, हरगोविंद रेवाटीया, योगेश हाडा, गोकुल भाटी ,संजय भाटी, जवरचन्द भाटी, अनिल चंद्रवंशी राहुल पांचाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं पशुपालक उपस्थित थे।
गांव मे कोई भी पशुबिमारी से पीड़ित नही
611 Views