पर्यावरण दिवस पर रही आयोजनों की धूम
दसई ग्लोबल वार्मिंग की सजा का असर अब ग्रामीणों को भी समझ में आने लगा है । लोग पर्यावरण के प्रति जहां गंभीर होते जा रहे हैं वही अब उन्हें बंजर भूमि और अवर्षा जैसे मुद्दों की जड़ तक पहुंचने का मौका भी मिला है । समीपस्थ ग्राम भरावदा मे ग्राम विकास समिति द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस शिव मंदिर मे मनाया गया। इस अवसर पर कार्यशाला का आयोजन रखा गया। कार्यक्रम में उपस्थिति लोगो को फलदार व छाव दार पौधे वितरण कर जीवित रखने का संकल्प दिलवाया गया । नवोदय विघालय मे चयनित बालिका निकिता गणेश भाटी का सम्मान फलदार पौधा भेट अतिथि द्वारा किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अमृतलाल पाटीदार पर्यावरण विद् ,विशेष अतिथ संजय शर्मा , विकाश शर्मा व नंदराम रिगंनोदीया थे ।
अतिथियो ने बंजर होती भूमि और खराब होते पर्यावरण और चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जब हम परिवार में कोई खुशनुमा आयोजन करते हैं तब क्यों ना हम धरती को हरा भरा बनाने के लिए कुछ काम करे ।उसमे सबसे बडा यह है की हम जब भी कोई खुशी का मोका हो तो एक पोधा जरूर लगाए और उस पोधे की देखभाल तब तक करे जब तक पौधा पेड़ नहीं बन जाए।जो भी पेड कट रहे हो उसे रोके अगर रोक नही सकते तो टोक तो सकते हो । अतिथियो का स्वागत लोधा अर्जुन हाडा द्वारा पोधा भेटकर व नारियल देकर किया गया ।संचालन गणेश भाटी सर ने किया ।कार्यक्रम में पंचायत मंत्री दशरथ पाटीदार , कौशल्या शर्मा आंगनवाडी कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जनता उपस्थित थी।
पर्यावरण दिवस पर रही आयोजनों की धूम
606 Views