महाराणा प्रताप जयंती पर बदनावर में धूमधाम से निकली शौर्ययात्रा
पारंपरिक वेशभूषा पहनकर शामिल हुए राजपुत समाजजन।
महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में आज शाम को राजपूत युवा संगठन ने शौर्ययात्रा निकाली। श्री बैजनाथ महादेव मंदिर से दर्शन के बाद यात्रा धुमधाम से शुरू हुई। नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई सरस्वती कालोनी पहुंची। जहां समापन हुआ। शौर्ययात्रा में तोप से आतिशबाजी की गई। नगर में शौर्ययात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। समापन पर सभा हुई। जिसमें वक्ताओं ने शिक्षा एवं समाज में एकता पर बल दिया। रूढ़ीवादी परंपराएं समाप्त करने एवं क्षत्रिय पहचान कायम रखने की बात कही। चल समारोह में नगर समेत आसपास क्षेत्र के राजपूत सरदार बड़ी संख्या में पारंपरिक वेशभूषा पहनकर शामिल हुए। शौर्ययात्रा का कांग्रेस मंडलम, नगर भाजपा, नगर पंचायत, बजरंग दल, चौहान परिवार, अशोक राठौड़ मित्र मंडल, पंवार परिवार नयापुरा आदि के द्वारा नगर में पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। सभामंच चौराहे पर पंवार परिवार द्वारा ठंडे पानी व रसना की व्यवस्था की गई थी।
प्रशासन भी अलर्ट रहा, सवेंदनशील स्थानों पर बेरिकेटस लगाए—